ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

नई दिल्ली: कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में लगा हिजाब बैन फिलहाल जारी रहेगा। मामले की सुनवाई करने वाले दोनों जजों में मतभेद उभर कर सामने आ गए हैं। खंडपीठ के एक जज जस्टिस सुधांशु धूलिया ने जहां हाई कोर्ट का फैसला पलटने के पक्ष में फैसला लिखा है, वहीं जस्टिस हेमंत गुप्ता ने हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखने के पक्ष में फैसला सुनाया। अब बड़ी बेंच का गठन करने के लिए सीजेआई को मामला भेजा जा रहा है।

इससे पहले जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया की खंडपीठ ने 10 दिनों की लंबी सुनवाई के बाद 22 सितंबर को इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। खंडपीठ ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली कुल 23 याचिकाओं पर सुनवाई की थी।

इस याचिका में कर्नाटक सरकार पर सवाल उठाए गए हैं और कहा गया है कि हिजाब बैन का फैसला मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने के लिए किया गया है। मुस्लिम छात्राओं की तरफ से कोर्ट में दलील दी गई है कि हिजाब पहनने से किसी के मौलिक अधिकार का हनन नहीं होता है।

चित्रदुर्ग (कर्नाटक): कांग्रेस नेता राहुल के नेतृत्व में पार्टी ने कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले के बोम्मगोंडानाहल्ली से रामपुरा की ओर बृहस्पतिवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा' बहाल की। यात्रा का स्वागत करने के लिए सड़क किनारे सैकड़ों लोग एकत्र हुए।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुसार, यात्रा बोम्मागोंडानाहल्ली में बीजी केरे उपमार्ग से सुबह साढ़े छह बजे आरंभ हुई। गांधी 12 किलोमीटर चलने के बाद जिले के कोनासागर में विश्राम करेंगे।

इसके बाद शाम चार बजे यात्रा कोनासागर से आरंभ होकर मोलाकलमुरु में विश्राम के लिए रुकेगी। इसके बाद गांधी रात को रामपुरा में ठहरेंगे।

‘भारत जोड़ो यात्रा' ने 30 सितंबर को कर्नाटक में प्रवेश किया था। इसके तहत 20 अक्टूबर को राज्य में यात्रा के अंतिम दिन तक 21 दिन में 511 किलोमीटर पद यात्रा की जाएगी।

रायचूर: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' राहुल गांधी की 'रिलॉन्चिंग' के अलावा और कुछ नहीं है और यह आम लोगों के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत में पार्टी के अस्तित्व को बचाने के लिए यह यात्रा कर रहे हैं।

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के 34 दिन हो गए हैं। अभी यह यात्रा कर्नाटक से होकर गुजर रही है, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

रायचूर तालुक के गिलेसुगुर गांव में सीएम बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में बीजेपी की 'संकल्प यात्रा' लॉन्च की गई। इसके बाद सीएम बोम्मई ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को आड़े हाथों लिया और कहा, उन्होंने पार्टी में शामिल होने के दिन समाजवाद छोड़ दिया था।

उन्होंने कहा, 'सिद्धारमैया समाजवादी पृष्ठभूमि से आते हैं और जिस दिन वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए, उन्होंने 'समाजवाद' को पीछे छोड़ दिया था। उन्होंने कहा, यह दुखद है कि सिद्धारमैया एक छोटे लड़के के अधीन काम कर रहे हैं और उनके निर्देशों का पालन कर रहे हैं। यह स्वाभिमान का प्रतीक नहीं है।'

चिक्कमगलुरु: कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में भाजपा के कट्टर समर्थक जगदीश गौड़ा पर अपने कॉफी बागान में 16 दलित लोगों को कई दिनों तक बंद रखने का आरोप लगाया गया है। पीड़ितों का कहना है कि उन्हें प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने कहा कि उनमें से एक, एक गर्भवती महिला ने उसके साथ मारपीट करने के बाद अपना बच्चा खो दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने कहा कि जगदीश गौड़ा और उनके बेटे तिलक गौड़ा पर दलितों पर अत्याचार के खिलाफ कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि दोनों फरार हैं और तलाश की जा रही है।

इस शख्स से बीजेपी ने दूरी बना ली है। पार्टी के जिला प्रवक्ता ने इन दावों को खारिज कर दिया कि वह पार्टी के नेता हैं। वरसिद्धि वेणुगोपाल ने कहा, "न तो जगदीश पार्टी कार्यकर्ता हैं और न ही सदस्य। वह सिर्फ भाजपा समर्थक हैं। वह किसी भी अन्य मतदाता की तरह हैं।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख