ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

बेंगलुरु: कर्नाटक के चामराज नगर जिले के हंगला गांव में कार्यक्रम के दौरान हाउसिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर विकास मंत्री वी सोमन्ना ने एक महिला को थप्पड़ मार दिया। शनिवार को वो ज़मीन का मालिकाना हक यानी टाइटल वितरण के लिए वहां गए थे। यहां मंत्री ने पौने दो सौ लोगों को मकान का मालिकाना हक दिया, लेकिन महिला को नहीं मिलने पर वह भड़क गई। इस पर मंत्री जी ने थप्पड़ जड़ दिया। हैरान करने वाली बात तो यह रही कि थप्पड़ खाने के बावजूद उस महिला ने मंत्री के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

टीवी 9 कन्नड़ा में छपि रिपोर्ट के अनुसार, घटना शनिवार शाम को कर्नाटक के चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट तालुक की है। इस कार्यक्रम के लिए सोमन्ना को साढ़े तीन बजे पहुंचना था, लेकिन वो 2 घंटे देर से पहुंचे। 175 लोगों को जमीन का टाइटल यानी मालिकाना हक दिया। थप्पड़ खाने वाली महिला को मालिकाना हक नहीं मिला तो वह भड़क गई। इसी दौरान मंत्री सोमन्ना ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि बाद में मंत्री ने इसके लिए माफी भी मांगी। मंत्री की महिला विरोधी इस हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली: पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' में दिन में लगभग 20 किलोमीटर पैदल चलते समय उन्हें कोई छाले नहीं हुए हैं। साथ ही वह किसी तरह की सनस्क्रीन का इस्तेमाल भी नहीं करते हैं। पार्टी की सोशल मीडिया टीम द्वारा डाले गए एक वीडियो, "व्हाट्स अप, यात्रियों?" में राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं से पूछते हुए दिखे कि क्या वे स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा कर रहे हैं और क्या हर कोई वास्तव में मार्च में चल रहा है। जिसपर उन्होंने कहा "हाँ, सर, 100 प्रतिशत।" एक यात्री ने कहा कि जब आप इतने लंबे समय तक चलते हैं, तो कुछ समस्याएं होती हैं, जैसे कि फफोले।" राहुल गांधी ने पूछा कि क्या सभी को छाले हो गए हैं?" इसपर एक महिला ने कहा कि उसे नहीं हुए हैं। जिसपर राहुल गांधी ने कहा कि "न मुझे हुए हैं।"

जब यात्रियों ने उनसे पूछा कि वह हॉल्ट टाइम शाम 7.30 और अगली सुबह 6.30 के बीच क्या करते हैं। इसपर राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा, "मैं थोड़ा व्यायाम करता हूं। पढ़ता हूं, मां को फोन करता हूं, पूछने के लिए वह क्या कर रही है।

बेल्लारी: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिजाब पर सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला महत्वपूर्ण होगा क्योंकि वह पूरे देश पर लागू होगा। उन्होंने हुविनाहडगली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हिजाब विवाद पर अंतिम फैसला बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका प्रभाव केवल कर्नाटक तक नहीं बल्कि पूरे देश पर होगा। इसलिए अंतिम फैसले का इंतजार करना होगा।''

बोम्मई ने कहा कि शीर्ष अदालत के दो न्यायाधीशों ने इस विवाद पर अपना फैसला सुनाया है और वह फैसले की कॉपी पढ़ने के बाद ही प्रतिक्रिया देंगे।

कर्नाटक में हिजाब प्रतिबंध पर सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच ने कल (गुरुवार) विभाजित फैसला दिया था। इसके बाद, खंडपीठ ने उसे सीजेआई के पास भेज दिया, ताकि मामले को बड़ी पीठ के पास भेजा जा सके और कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील सुनी जा सके। इससे पहले अपना फैसला सुनाते हुए जस्टिस सुधांशु धुलिया ने मुस्लिम छात्राओं का पक्ष लिया था।

बोम्मई ने कहा, हिजाब विवाद के बहुत सारे आयाम हैं. छात्राओं की मांग अलग है, सरकार का आदेश अलग है।

बेंगलुरु: कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी सी नागेश ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक उच्च न्यायालय का स्कूल और कॉलेज परिसरों में हिजाब पर राज्य सरकार के प्रतिबंध को बरकरार रखने का आदेश इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के विभाजित फैसले के बाद भी वैध बना रहेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राज्य में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध हटाने से इंकार करने वाले कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर एक खंडित फैसला सुनाया। न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता ने उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील को खारिज कर दिया, जबकि न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने इसकी अनुमति दी।

नागेश ने मीडिया से कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया भर में हिजाब और बुर्का के खिलाफ आंदोलन हो रहा है और महिलाओं की स्वतंत्रता चर्चा का विषय है, कर्नाटक सरकार को एक बेहतर निर्णय की उम्मीद थी जो शिक्षा प्रणाली में एकरूपता लाता, लेकिन एक विभाजित फैसला आया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख