ताज़ा खबरें
आतंकियों ने गैर कश्मीरी कर्मचारियों को निशाना, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

पुत्तूर: अपने कर्नाटक दौरे के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुत्तूर में एक जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। शाह ने इस दौरान कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देशद्रोही पीएफआई के 1700 सदस्यों को रिहा कर दिया था लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया। देशद्रोही तत्वों को मजबूत करने वाली कांग्रेस पार्टी कभी कर्नाटक की रक्षा नहीं कर सकती।

टीपू सुल्तान में विश्वास रखने वाली पार्टियों पर कैसे करेंगे भरोसा

अमित शाह ने आगे कहा कि आपके के पास का राज्य केरल है। मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। अगर आप कर्नाटक को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो यह सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान में विश्वास करते हैं और दोनों पार्टियां कर्नाटक के लिए कुछ भी अच्छा नहीं कर सकतीं। बता दें कि अमित शाह पुत्तूर में केंद्रीय सुपारी और कोको विपणन और प्रसंस्करण सहकारी लिमिटेड के स्वर्ण जयंती समारोह का जश्न मनाने के लिए कर्नाटक के पुत्तूर आए थे।

तुमकुरु (कर्नाटक): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विपक्ष को कर्नाटक में एक आधिकारिक आयोजन के दौरान निशाने पर लिया। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दौरा के दौरान उन्होंने विपक्ष के वार पर पलटवार किया। कर्नाटक के तुमकुरु (राज्य की राजधानी बेंगलुरु से लगभग 70 किमी दूर एक शहर) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की देश की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया। फिर पीएम मोदी ने राफेल लड़ाकू विमानों के मुद्दे पर विपक्ष के हमले पर पलटवार किया।

उन्होंने कहा, "हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के संबंध में गलत जानकारी फैलाई गई और हमारी सरकार पर कई झूठे आरोप लगाए गए।" उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना ऐसा कहा, जो इस संबंध में अपने हमलों में जोरदार रही है। इकाई के संबंध में अधिकारियों ने कहा कि बेंगलुरु मुख्यालय वाली एचएएल ने गुब्बी तालुक में इस फैक्टरी में 20 वर्षों की अवधि में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक के कुल कारोबार के साथ 3-15 टन रेंज के 1,000 से अधिक हेलीकॉप्टर का उत्पादन करने की योजना बनाई है।

बेंगलुरु: कर्नाटक में बीजेपी के एक पूर्व मंत्री ने एक हैरत में डालने वाली टिप्पणी कर डाली जिससे उनकी पार्टी को शर्मसार होना पड़ा है और इससे भारी विवाद शुरू हो गया है। राज्य के पूर्व जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली ने एक रैली में घोषणा की है कि मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रति वोट 6,000 रुपये देगी। सेक्स स्कैंडल में कथित भूमिका के कारण 2021 में जरकीहोली को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था और बीजेपी ने तुरंत खुद को उनसे दूर कर लिया था।

रैली का आयोजन उनके समर्थकों ने बेलगावी के सुलेबावी गांव में किया था। पूर्व मंत्री ने यह टिप्पणी कांग्रेस विधायक लक्ष्मी हेब्बलकर पर हमले के दौरान की। कांग्रेस की लक्ष्मी हेब्बलकर बेलगावी जिले से बेलगावी ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। जारकीहोली बेलगावी में गोकक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

रमेश जारकीहोली ने कहा, "मैं देख रहा हूं कि वे निर्वाचन क्षेत्र में अपने वोटरों को गिफ्ट बांट रही हैं। अब तक उन्होंने करीब 1,000 रुपये कीमत के रसोई के उपकरण, जैसे कुकर और मिक्सर दिए होंगे।

बेंगुलुरु: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कर्नाटक में सत्ता में आने पर पार्टी प्रत्येक घर की एक गृहणी को 2,000 रुपये प्रतिमाह नकद देगी। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) द्वारा पैलेस ग्राउंड्स में आयोजित ‘ना नायाकी' कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की महासचिव ने कर्नाटक की महिलाओं से ये वादा किया।

केपीसीसी के मुताबिक, ‘गृह लक्ष्मी' योजना से 1.5 करोड़ गृहणियों को लाभ होगा। गौरतलब है कि इससे कुछ ही दिन पहले पार्टी ने राज्य में प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया था। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव इस साल मई के आसपास होने हैं।

पार्टी ने कहा कि 'गृह लक्ष्मी योजना' कांग्रेस पार्टी की एलपीजी की अत्यधिक कीमतों के बोझ और एक महिला द्वारा वहन किए जाने वाले "महंगे दैनिक खर्चों" को साझा करने का एक प्रयास है। कांग्रेस चाहती है कि राज्य की हर महिला सशक्त हो और अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपने बच्चों की देखभाल भी कर सके।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख