ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: पाटीदार आरक्षण आंदोलन के अग्रणी नेता हार्दिक पटेल ने पटेल समुदाय के सदस्यों और नेताओं को एक खुला पत्र लिखकर गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के मोती मालवन गांव में 26 मई को आयोजित होने वाली महा पंचायत में शामिल होने को कहा है। मीडिया में जारी और वितरित खुले पत्र में पटेल ने राज्य भर में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) नेताओं से 26 मई को पंचायत स्थल पर पहुंचने को कहा है जिससे आरक्षण की मांग और प्रदर्शनकारियों पर पुलिस में दर्ज मामलों को वापस लिये जाने के लिये आगे की रणनीति तय की जा सके।

पटेल ने प्रदेश भाजपा प्रमुख जीतू वाघानी और विधान सभा में नेता विपक्ष कांग्रेस के परेश धनानी को भी दो चिट्ठियां लिखी हैं और उनसे दोनों दलों के पाटीदार विधायकों के साथ इसमें शामिल होने का अनुरोध किया है। पटेल ने अपने खत में इन नेताओं को चेतावनी भी दी है। उनके खत में कहा गया है, आपको महापंचायत में शामिल होकर समुदाय को अपना समर्थन देना होगा। अगर आप (वाघानी, धनानी और पटेल विधायक) यहां नहीं आते हैं तो हम मानेंगे कि आप आरक्षण की इस लड़ाई में पाटीदार समुदाय के साथ नहीं हैं।

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार( 21 मई) को एक बिजनसमैन ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना ने पूरे शहर को दहला कर रख दिया है। आरोपी बिजनसमैन ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब सुबह उसकी पत्नी और बेटियां सो रहीं थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी बिजनसमैन का नाम धर्मेश शाह है। 50 साल के धर्मेश शाह बिल्डर हैं।

पुलिस ने बताया कि सुबह सात बजे जब धर्मेश शाह सोकर उठा तो बगल में ही सो रही पत्नी अमी (48) को सिर में गोली मारी। इसके बाद आरोपी ने दूसरे कमरे में सो रही बेटियों हेली (22) और दीखा (17) के सीने में गोली मार मौत की नींद सुला दिया।

खुद ही किया सरेंडर

इस घटना के बाद आरोपी ने खुद डायल 100 पर फोन करके सारी कहानी सुनाई। पुलिस को उसने बताया, मैं वस्त्रपुर के रतनाम फ्लैट्स से बोल रहा हूं। मैंने अपनी पत्नी अमी और दो बेटियां हेली (22) और दीखा (17) की गोली मारकर हत्या की है।

अहमदाबाद: गुजरात के आणंद जिले के नानाबाजार स्थित बैंक ऑफ बरोड़ा के एटीएम सेंटर में आग लगने से लाखों की नकदी जलकर राख हो गई है। यहां इलेक्ट्रोनिक बैंकिंग सेंटर में तीन 3 एटीएम, 1 कैश डिपोजिट मशीन और 1 पासबुक की मशीन में आग लगी थी। आग लगने से सभी मशीनें जलकर स्वाहा हो गईं। सूचना मिलते ही दमकल जवानों व स्थानीय पुलिस का दल-बल संग आ पहुंचा। जवानों ने आग पर भारी जद्दोजहद के बाद काबू पाया।

पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि एटीएम सेंटर मे लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे जा रहे हैं। आग शॉर्ट सर्किट के कारण शनिवार तड़के लगी थी। इस समय सिक्योरिटी गार्ड बाहर सो रहा था। अचानक एटीएम से धुंआ निकलता देख उसने फायर ब्रिगेड के बजाय बैंक कर्मचारियो को सूचना दी, जिसके बाद बैंक कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड के जवानों का आग के बारे में बताया। दमकल जवानों तत्काल स्थल पर पहुंच कर तेजी से आग पर काबू पाया। हालांकि तब एटीएम में रखी नकदी जलकर राख हो गई।

अहमदाबाद: गुजरात हाई कोर्ट ने 2002 के दंगे के दौरान एक गांव में 23 लोगों के नरसंहार मामले में विशेष जांच दल(एसआईटी) की एक अदालत द्वारा 14 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के फैसले को शुक्रवार को बरकरार रखा है। न्यायधीश अकील कुरैशी और न्यायधीश बी.एन. कारिआय की पीठ ने सात अन्य लोगों की सात साल की सजा को भी बरकरार रखा।

पीठ ने इस मामले में चार अन्य को बरी कर दिया। गोधरा साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन अग्निकांड के दो दिन बाद एक मार्च, 2002 को मध्य गुजरात में आनंद के पास ओडे गांव के पिरवाली भागोल क्षेत्र में 23 लोगों को जिंदा जला दिया गया था। ट्रेन अग्निकांड में 57 लोगों की मौत हुई थी। यह मामला दंगों के उन 9 बड़े मामलों में शामिल है, जिसकी जांच सु्प्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी को सौंपी गई थी। 2012 में, एसआईटी ने इस मामले के 47 आरोपियों में से 23 को दोषी पाया था और मृत्युदंड की मांग की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख