ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

अहमदाबाद: वड़ोदरा में कल से शुरू हो रहे तीन दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ में गुजरात सरकार के मंत्री और आईएएस अधिकारी सुशासन के उपायों पर चर्चा करेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि वड़ोदरा के ‘गुजरात राज्य उर्वरक एवं रसायन (जीएसएफसी) लिमिटेड’ के परिसर में आयोजित होने वाले ‘चिंतन शिविर’ में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी हिस्सा लेंगे।

विज्ञप्ति के मुताबिक, परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारियों सहित कुल 200 प्रतिभागी सुशासन कायम करने के तौर-तरीकों पर होने वाली चर्चा में हिस्सा लेंगे।

अहमदाबाद: गुजरात के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक डीजी वंजारा ने मंगलवार को एक विशेष अदालत में कहा कि इशरत जहां मुठभेड़ के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के तत्कालीन गृह राज्यमंत्री अमित शाह को गिरफ्तार करना चाहती थी। सीबीआई अदालत में दाखिल एक रिहाई याचिका में वंजारा के वकील वीडी गज्जर ने न्यायाधीश जेके पांड्या के समक्ष दावा किया कि सीबीआई मोदी और शाह को गिरफ्तार करना चाहती थी, लेकिन किस्मत से ऐसा नहीं हुआ।

नरेंद्र मोदी अब देश के प्रधानमंत्री हैं और गृह राज्यमंत्री रहते अदालत के आदेश पर अपने ही राज्य से चार साल के लिए बाहर निकाले गए अमित शाह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इस मामले में जमानत पा चुके वंजारा ने इससे पहले इसी अदालत में बयान दिया था कि नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वह जांच अधिकारी से गोपनीय रूप से इस मामले के बारे में पूछते थे। सीबीआई ने शाह को 2014 में पर्याप्त सबूत के अभाव में दोष मुक्त घोषित कर दिया था।

कच्छ: गुजरात के जामनगर से रूटीन उड़ान भरने के बाद एक जगुआर फाइटर प्लेन कच्छ के आसपास क्रैश हो गया। यह हादसा कच्छ के मुंद्रा के पास बरेजा गांव के नजदीक हुआ है। बताया जा रहा है कि यह प्लेन वायुसेना का है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। इस हादसे में पायलट, कोमोडर संजय चौहान शहीद हो गए। विमान का मलबा कई किलोमीटर इलाके में फैल गया है. विमान के मलबे से कई मवेशियों के मारे जाने की भी खबर है।

हादसे को लेकर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। हादसा इतना भयंकर था कि प्लेन के टुकड़े टुकड़े हो गए। जामनगर एयरफोर्स की टीम भी मौके के लिए रवाना हो चुकी है। कहा जा रहा है कि मुद्रा के आसपास प्लेन का संपर्क टूट गया, जिसके बाद यह हादसा हुआ है। अचानक से हादसे की वजह को लेकर भी फिलहाल, कोई जानकारी नहीं है। कच्छ के इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) ने प्लेन क्रैश का बात कही है।

आंणद: गुजरात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और आंणद जिले की आंकलव विधानसभा से विधायक अमित चावड़ा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर सांसद निधि के दुरूपयोग का आरोप लगाया है। इसके चलते गुजरात स्थित आंणद जिले के डीएम ने ठेकेदार को 4.8 करोड़ रूपए लौटाने के आदेश जारी किए हैं। इतना ही नहीं स्मृति को 18 फीसदी ब्‍याज भी देना होगा। कांग्रेस विधायक अमित चावड़ा ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि स्मृति ईरानी द्वारा मॉडल बनाने के लिए गोद लिया गया आणंद जिले का माघरोल गांव भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग का मॉडल बन गया।

उन्होंने लिखा कि स्मृति ईरानी ने दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से सांसद निधि का इस्तेमाल किया। इसके अतिरिक्त स्मृति ईरानी ने और उनके स्टाफ ने अधिकारी को शारदा मजूर कामदार सहकारी मंडली को कॉन्ट्रेक्ट देने लिए मजबूर किया। इसके अलावा चावड़ा ने एक अन्य ट्वीट में यह भी कहा कि पीएमएलएडी योजना के तहत एक समूह को 50 लाख रुपए से ज्यादा के कॉन्ट्रेक्ट देने के मानदंड का भी उल्लंघन किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख