ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: विश्व हिन्दू परिषद के अंतरार्ष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़यिा आज लगभग दस घंटे की रहस्यमय गुमशुदगी के बाद बेहोश हालत में मिल गये। उन्हें यहां शाहीबाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल के डाक्टर रूपकुमार अग्रवाल ने बताया कि रक्त में शर्करा की मात्रा कम होने के कारण (लो शुगर) के कारण बेहोश तोगड़यिा को कोतरपुर इलाके से सरकारी एंबुलेंस के जरिये लाकर यहां भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत में सुधार है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह कैसे मिले और किसने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने कहा कि इस सब की जांच की जा रही है। इससे पहले उनकी गुमशुदगी को लेकर विहिप ने शाम को धिवत शिकायत दर्ज करायी थी जबकि इसको लेकर मची अफरातफरी और विहिप के विरोध प्रदर्शनों के बीच राजस्थान और गुजरात पुलिस ने वर्षों पुराने एक मामले में उनकी गिरफ्तारी की बात से साफ तौर पर इंकार किया था।

राजपीपला: गुजरात के आदिवासी विकास मंत्री गणपत वसावा को आज यहां आदिवासियों के एक राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान उग्र विरोध के चलते पुलिस की सुरक्षा में बाहर निकालना पड़ा और बाद में भीड़ के पथराव में उनके वाहन का शीशा टूट गया। हालांकि वसावा को कोई चोट नहीं आयी और पुलिस ने उन्हें सकुशल निकाल दिया।

नर्मदा जिले के मुख्यालय राजपीपला के जीतनगर में आयोजित 25 वें आदिवासी एकता परिषद सम्मेलन में भाग लेने आये वसावा दोपहर दो बजे जैसे ही मंच पर पहुंचे वहां मौजूद हजारों आदिवासियों ने उनका जबरदस्त विरोध शुरू कर दिया। वे सिदी मुस्लिम, चारण और भरवाड़ आदि जातियों को गुजरात में कथित तौर पर आदिवासी का दर्जा दिये जाने से मूल आदिवासी युवकों के रोजगार में कटौती होने को लेकर नाराज थे।

विरोध इतना उग्र हो गया कि पुलिस को वसावा, जो स्वंय भी आदिवासी हैं और वन, पर्यटन तथा महिला और बाल विकास विभाग के भी प्रभारी हैं, को घेरे में लेकर बाहर निकालना पड़ा।

अहमदाबाद: गुजरात में आज उत्तरायण के तौर पर मनाये जा रहे मकर संक्रांति के पर्व के मौके पर पतंग की डोरी से हुई घटनाओं में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 50 से अधिक घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि महेसाणा में कल्पेश पटेल नाम के एक व्यक्ति का पतंग की डोरी से गला कटने से मौत हो गई। वह अपनी मोटरसाइकिल से सुबह कही जा रहे थे तभी गोझारिया चौराहे के पास पतंग की डोरी से उनका गला कट गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

पतंग की डोरी से महेसाणा में 10 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। मोरबी में तीन लोग तथा वडोदरा में दो लोग घायल हुए है। इसी तरह सूरत, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, नवसारी, भरूच और अन्य स्थानों से मिली रिपोर्टो में कुल मिला कर 50 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।

अहमदाबाद: देश में अब आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। अभी बीते एक महीने में दर्ज़न भर से अधिक आग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी कड़ी में एक और घटना सामने आयी है जहाँ अहमदाबाद के एक किराना दुकान में आग लग गयी। इस आग लगने के पीछे की वजह गैस का लीक होना बताया जा रहा है। इस आग के चलते 4 लोगों की जान चली गयी। इन लोगों की मौत के पीछे की वजह दम घुटने को बताया जा रहा है।

यह घटना अहमदाबाद के शास्त्रीनगर इलाके के वरदान टावर में घटी। इस टावर के नीचे बनी किराना दुकान में सुबह अचानक आग लग गयी जिसमे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि सामने कि तरफ किराना दुकान थी और उसी के पीछे दुकानदार का परिवार रहता था। जहाँ परिवार रहता था उस जगह एक भी वैंटिलेशन नहीं होने की वजह से और दुकान का शटर बंद होने की वजह से घर में मौजूद लोगों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गयी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख