ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार( 21 मई) को एक बिजनसमैन ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना ने पूरे शहर को दहला कर रख दिया है। आरोपी बिजनसमैन ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब सुबह उसकी पत्नी और बेटियां सो रहीं थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी बिजनसमैन का नाम धर्मेश शाह है। 50 साल के धर्मेश शाह बिल्डर हैं।

पुलिस ने बताया कि सुबह सात बजे जब धर्मेश शाह सोकर उठा तो बगल में ही सो रही पत्नी अमी (48) को सिर में गोली मारी। इसके बाद आरोपी ने दूसरे कमरे में सो रही बेटियों हेली (22) और दीखा (17) के सीने में गोली मार मौत की नींद सुला दिया।

खुद ही किया सरेंडर

इस घटना के बाद आरोपी ने खुद डायल 100 पर फोन करके सारी कहानी सुनाई। पुलिस को उसने बताया, मैं वस्त्रपुर के रतनाम फ्लैट्स से बोल रहा हूं। मैंने अपनी पत्नी अमी और दो बेटियां हेली (22) और दीखा (17) की गोली मारकर हत्या की है।

 

कर्ज से था परेशान

पुलिस ने आरोपी धर्मेश के घर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी ने हत्या के लिए शियन मेड पिस्टल से 6 फायर किए थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने हत्या कर्ज से परेशान होकर की है। आरोपी 'धर्मेश पर बैंक के साथ ही परिवार और दोस्तों से लिए कर्ज की राशि बहुत ज्यादा थी। पुलिस की जानकारी के अनुसार आरोपी पर तकरीबन 16-17 करोड़ रुपए का कर्ज था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख