ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट ने 21 साल पहले हुए धोतीकांड के आरोप में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया समेत 36 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने सभी अभियुक्तों को 30 जनवरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में हाजिर करने का आदेश जारी किया है।

इन नेताओं के खिलाफ इस मामले में कोर्ट ने समन भी जारी किया, इसके बावजूद मामले में शामिल अभियुक्त कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। कोर्ट ने सभी को 30 जनवरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में हाजिर करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।

आपको बता दें कि शंकर सिंह वाघेला के खजुरिया कांड के वक्त बीजेपी के दूसरे गुट ने शंकर सिंह के समर्थक आत्माराम पटेल की धोती निकालकर पिटाई की थी। इस घटना के दौरान वह बाल-बाल बचे थे।

अहमदाबाद: पुणे में ‘भीमा-कोरेगांव’ की लड़ाई की 200वीं सालगिरह पर आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। ये मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं हिंसा का असर अब पड़ोसी राज्य गुजरात में भी देखने को मिल रहा है। भीमा-कोरेगांव लड़ाई की सालगिरह पर भड़की चिंगारी पूरे महाराष्ट्र में फैल चुकी। हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई।

अब वालसाड के वापी में भी दलित सेना ने बुधवार को हाईवे जाम कर टायरों को आग के हवाले कर दिया। गुजरात के नदुरबार से नासिक जाने वाली बसों को भी रोक दिया गया। यहां दलित सेना महाराष्ट्र में मराठाओं और दलित के बीच हुए जातीय संघर्ष के खिलाफ सड़क पर उतरी। संसद से लेकर सड़कों पर इस घटना का असर देखने को मिल रहा।

सदन में आज इस मामले को लेकर जमकर हंगामा। महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए। हिंसा के खिलाफ बुधवार को कई संगठनों ने बंद बुलाया। हिंसा के बाद मुंबई के मशहूर डब्बावालों ने भी अपनी सेवाएं बंद रखने का फैसला किया । इसके अलावा महाराष्ट्र बंद के कारण स्कूल बसों की सर्विस बंद रहेगी।

गांधीनगर: मंत्रालय के बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल मान गए हैं और अब अपने मंत्रालय का चार्ज भी संभाल लिया है। पटेल ने गांधीनगर में अपने कार्यालय का चार्ज संभाला। इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी। उन्हें वित्त मंत्रालय का प्रभार भी दिया गया है।

इससे पहले नितिन पटेल ने एक प्रेस वार्ता बुलाकर कहा कि वे आज रविवार को अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबिक, नितिन पटेल ने कहा- मैं सचिवालय जाऊंगा और आज ही मंत्रालय का जिम्मा संभालुंगा।

नितिन पटेल ने आगे कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के फोन कॉल के बाद उन्हें यह आश्वासन दिया गया है कि उन्हें उचित विभाग दिया जाएगा। वित्त और शहरी विकास मंत्रालय जैसे अहम विभाग उनसे लेने के चलते नाराज नितिन पटेल ने शनिवार को कहा था कि उनकी लड़ाई पद के लिए नहीं बल्कि प्रतिष्ठा के लिए है।

उन्होंने कहा कि उनके सम्मान और मर्यादा पार्टी के अंदर वापस बहाल करना चाहिए। नितिन पटेल ने कहा कि उनके समर्थकों की तरफ से बुलाए गए बंद का वह समर्थन नहीं करते हैं और उन्हें वापस लेने की वह अपील करते हैं।

अहमदाबाद: गुजरात में विजय रूपाणी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं दिख रहा है। ख़बर है कि तीन अहम मंत्रालय नहीं मिलने से नाराज़ उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अब तक अपना कार्यभार नहीं संभाला है। पिछली सरकार में उनके पास वित्त, शहरी विकास, उद्योग और राजस्व मंत्रालय था, लेकिन इस बार वित्त मंत्रालय सौरभ पटेल को दे दिया गया है। नितिन पटेल गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में भी देर से पहुंचे थे। ख़बर के मुताबिक नाराज़ नितिन पटेल के मनाने खुद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी गए थे, जिसके बाद वो 5 बजे शुरू होने वाली बैठक में रात नौ बजे आए। सूत्रों के मुताबिक नितिन पटेल ने कहा है कि अगर उन्हें वित्त मंत्रालय नहीं दिया गया तो वो आत्मसम्मान को ठेस पहुंचने के नाम पर इस्तीफ़ा भी दे सकते हैं।

नितिन पटेल तैयार हों, तो मैं कांग्रेस से बात कर सकता हूं: हार्दिक पटेल

उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी खबरों के बीच हार्दिक पटेल ने उनकी कांग्रेस से बातचीत का न्यौता दे डाला है । हार्दिक ने कहा कि अगर नितिन पटेल 10 विधायकों के साथ भाजपा छोड़ने के लिए तैयार हैं तो वो कांग्रेस से उनके लिए बात कर सकते हैं । हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर भाजपा उनकी इज्जत नहीं करती है तो उन्हें तुरंत पार्टी छोड़ देना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख