ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: केंद्रीय मंत्री और फायरब्रांड महिला भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि विपक्षी पार्टियों का एक होना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता और उनकी राजनीतिक ताकत का सबसे बड़ा संकेत है। ईरानी ने कहा कि विपक्षी एकता के बावजूद अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग बहुमत के साथ चुनाव जीतेगा।

ईरानी ने मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियां साझा करने के लिए यहां जीएमडीसी सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘विपक्षी पार्टियों का एक होना देश के नागरिकों को संदेश है कि ये दल अपने स्वार्थ और खुद को किसी तरह बचाये रखने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। इसमे जनता के लिए यह भी संदेश है कि सभी विपक्षी दलों में यह दमखम नहीं है कि वे अकेले केवल अपनी विचारधारा, नीति-कार्यक्रम अथवा नेता के दम पर हिन्दुस्तान का दिल जीत सकें।

अहमदाबाद: गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने एक बार फिर आरक्षण आंदोलन को शुरू करने का प्रयास किया है। सौराष्ट्र के मोटी मालवण गांव में आयोजित 'पाटीदार न्याय महापंचायत' में भाजपा नेता परेश धनाणी के शामिल नहीं होने पर हार्दिक ने निशाना साधा। हार्दिक ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने पाटीदारों को बांटने का काम किया है, पार्टी कोई भी हो पर समाज के नाते पाटीदार विधायक मेरे भाई हैं, जब समाज को जरूरत है तो उन्हें भी यहां आना चाहिए था।

हार्दिक ने महापंचायत के जरिए शनिवार रात जहां शक्ति प्रदर्शन किया, वहीं भाजपा और कांग्रेस में आरक्षण आंदोलन के समर्थक विधायकों को भी टटोलने का प्रयास किया। हार्दिक ने कहा, उनका परिवार अटल बिहारी वाजपेयी वाली भाजपा के कार्यकर्ता थे, लेकिन अमित शाह वाली भाजपा उन्हें मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ पाटीदार नेता उन पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि आज तक उन्होंने किसी पार्टी की सदस्यता भी नहीं ली।

अहमदाबाद: अहमदाबाद नर्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को चरस की हेराफेरी का पर्दाफाश कर दो तस्करों को 10 किलो चरस के साथ दबोच लिया है। इस कश्मीरी चरस की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी जा रही है। यह दोनों कश्मीर से ट्रक में चरस की तस्करी करते थे। पुलिस ने दोनों के पास से दो मोबाइल और ट्रक जप्त कर लिया है। एनसीबी को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक में दो शख्स चरस लेकर शहर के वेष्णोदेवी सर्कल के पास से गुजरने वाले है। जिसके आधार पर पुलिस की विशेष टीम यहां पहले से तैनात हो गई थी।

पुलिस ने बताया कि वैष्णोदेवी सर्कल पर जम्मू कश्मीर पासिंग की ट्रक को जैसे ही देखा गया उसे रोक कर तलाशी ली गई। ट्रक में से 10 किलो चरस मिलने से दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों की पहचान मुश्ताक भट्ट और सोहैल अहमद गनी के रुप में हुई है। दोनों कश्मीर के रहने वाले है। पुछताछ में दोनों ने बताया कि चरस की डिलीवरी देने पर उन्हें 50 हजार रुपये मिलने वाले थे।

अहमदाबाद: गुजरात का राजकोट शहर एक बार फिर चर्चा में है. दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद एक फिर यहां दो युवकों को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला सामने आया है। दरअसल गुरुवार को कोली समाज की मांघाता की प्रतिमा पर अपशब्द लिखे हुए स्टीकर लगाने से हंगामा मच गया। लोगों ने स्टीकर लगाने वाले समाज के ही दो युवकों को पकड़ कर जमकर पीटा। इसके बाद दोनों युवकों को निर्वस्त्र कर बाजार में घुमाया। लोगों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया।

सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों का काफिला आ पहुंचा और दोनों युवकों छुड़ाया। जानकारी के मुताबिक, यहां सरकारी अस्पताल के बाहर भगवतपरा चौराहा है। यहां कोली समाज की आराध्य देवी मांघाता की प्रतिमा स्थापित की गई है। गुरुवार को समाज के ही रणजीत गिरधरभाई मकवाणा (22) और दिलीप गोर्वधनभाई बावलीया (24) नामक युवक यहां पहुंचे थे। दोनों प्रतिमा के नीचे लिखे श्लोक पर अपशब्द वाले स्टीकर लगा रहे थे तभी यहां से गुजर रहे समाज के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख