ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

अहमदाबाद: गुजरात पुलिस ने वोडदार स्कूल के 10वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र को गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर शुक्रवार को टॉयलेट में अपने जूनियर छात्र की हत्या करने का आरोप है। यह पिछले साल हरियाणा के गुरुग्राम की याद ताज़ा करती है जब वहां के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में एक छात्र की गला रेतकर टॉयलेट के अंदर ही हत्या कर दी गई थी। उसमें भी आरोपी सीनियर छात्र ही था।

9वीं क्लास की छात्रा पर 15 बार चाकू से वार

वडोदरा स्कूल मामले में आरोपी छात्र को उसी दिन पकड़ लिया गया। 9वीं क्लास में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र के शरीर पर 15 बार चाकू से वार किया गया था। पुलिस कमिश्नर मनोज शशिधर ने बताया कि चार स्कूली छात्रों ने आरोपी को चाकू मारते हुए देख लिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी का एक बैग स्कूल के पास मंदिर के चबूतरे पर मिला है । इसके अंदर तीन चाकू और एक रेड चिली सॉल्यूशन से भरी बोतल मिली है। एक अधिकारी ने बताया कि एक और 12 इंच का चाकू लड़की के शव के पास से बरामद किया गया है।

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के गुजरात के एक प्रमुख दैनिक में मोदी को अविवाहित बताने के बयान पर आश्चर्य व्यक्त किया है। जशोदाबेन ने अपने भाई के मोबाइल फोन से बनाये गये एक वीडियो में कहा कि मैं आनंदीबेन द्वारा प्रेस से नरेंद्र भाई का विवाह नहीं होने की बात कहने से हैरान हूॅं। उन्होंने खुद लोकसभा चुनाव के दौरान अपने दस्तावेज दाखिल करते हुए घोषणा की है कि वह विवाहित हैं और उसमें मेरे नाम का जिक्र किया है।

आगे जशोदाबेन ने कहा कि एक सुशिक्षित महिला (गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन) द्वारा एक शिक्षक (जशोदाबेन) के बारे में इस तरह बोलना शोभनीय नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं उनके आचरण ने भारत के प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने का काम किया है। वह मेरे लिए बहुत ही सम्माननीय है, वह मेरे राम हैं। उत्तर गुजरात के अपने गृहनगर ऊंझा से जारी वीडियो के बावत जशोदाबेन के भाई अशोक मोदी ने इस बात पर मुहर लगायी कि वीडियो में जशोदाबेन बात कर रही हैं।

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद शहर में पुलिस ने लगभग एक करोड़ के पुराने 500 और 1000 रूपये के नोट बरामद कर एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने अाज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चांदखेड़ा इलाके में कल शाम एक कार से नोटबंदी के दौरान रद्द किये गये 500 रूपये के कुल 12800 और 1000 के 3599 यानी कुल 99 लाख 99 हजार रूपये के बराबर के नोट बरामद किए गये। पकड़े गये लोगों ने शुरूआती पूछताछ के दौरान बताया कि वह ये नोट बदलने के लिए लेकर आये थे। विस्तृत पड़ताल की जा रही है।

अहमदाबाद: गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा के वकील ने इशरत जहां और अन्य को लेकर जा रही कार के मूवमेंट के बारे में सीबीआई की थ्योरी पर शुक्रवार को सवाल उठाया। बता दें कि इशरत और अन्य की कथित तौर पर फर्जी मुठभेड़ में हत्या कर दी गई थी। साल 2004 के इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी वंजारा ने यहां विशेष सीबीआई अदालत में याचिका दायर करके मामले में आरोप मुक्त करने की मांग की। उनके वकील वी डी गज्जर ने अदालत से कहा कि पहिया फटने के बाद से इशरत की कार के मूवमेंट के बारे में सीबीआई की थ्योरी गलत थी क्योंकि घटनास्थल का नाटकीय रूपांतरण करने पर साबित हुआ था कि वाहन उसी दिशा में गया था, जैसा स्थानीय पुलिस ने मुठभेड़ के समय दावा किया था।

वंजारा की तरफ से दलीलें पूरी होने के बाद विशेष न्यायाधीश जे के पांड्या ने मामले में अगली सुनवाई 30 जून तक स्थगित कर दी। उस वक्त केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामले में अपनी दलीलें रखना शुरू करेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख