ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

अहमदाबाद: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर गुजरात के अहमदाबाद आने वाले हैं। जिसके लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं। इसी बीच स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप के स्वागत के लिए बनाया गया अस्थाई दरवाजा गिर गया है। बताया जा रहा है कि वह हवा के झोंके भी बर्दाश्त नहीं कर पाया और नीचे गिर गया। घटना ने तमाम इंतजामों की पोल खोल दी है। गेट नंबर तीन पर बने इसी द्वार से प्रधानमंत्री नोदी और ट्रंप को स्टेडियम के अंदर प्रवेश करने वाले थे। गनीमत यह रही की जिस समय यह घटना घटी उस समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था। अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे से पहले की तैयारियों में जुटे अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

अहमदाबाद के जिस स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित करने वाले हैं। इसमें प्रवेश के लिए कई गेट बनाए गए हैं। गेट नंबर तीन से ट्रंप और मोदी के काफिले को स्टेडियम के अंदर प्रवेश करना था। जिसके लिए अधिकारियों ने अस्थाई गेट बनाया था जोकि तेज हवाओं के कारण गिर गया।

अहमदाबाद: डोनाल्ड ट्रंप के अहमदाबाद दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अहमदाबाद नगर निगम, जिला प्रशासन के कामकाज पर केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी बारीकी से नजर जमाए हुए हैं। मोदी के 24 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले 22 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर करीब एक लाख लोगों के मौजूद रहने की संभावना है। ट्रंप ने जो दावा अपने एक वीडियो में किया है, उससे यह संख्या काफी कम है। बुधवार को ट्रंप ने एक वीडियो में कहा था, ‘रोडशो के मार्ग में 70 लाख लोग मौजूद होंगे।’

गौरतलब है कि अहमदाबाद की कुल आबादी 70 से 80 लाख है। अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त विजय नेहरा ने बुधवार को कहा कि इस रोड शो में करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। रोड शो की मार्ग योजना के अनुसार ट्रंप और मोदी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सबसे पहले साबरमती आश्रम आएंगे। यह रोड शो 22 किलोमीटर लंबा होगा जो अहमदाबाद एयरपोर्ट से शुरू होकर मोटेरा स्टेडियम में खत्म होगा। डोनाल्ड ट्रंप का विशेष विमान एयरफोर्स वन 24 फरवरी को सुबह 11.55 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर खुद उनकी अगुवाई करेंगे। 

भुज: गुजरात के कच्छ जिले के भुज के एक कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की 60 से ज्यादा छात्राओं को माहवारी (पीरियड्स) के सबूत के तौर पर उन्हें कपड़े उतारने पर मजबूर किए जाने के मामले में प्रिंसिपल समेत चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले इस मामले में कॉलेज ने अपने प्रिंसिपल, हॉस्टल रेक्टर और चपरासी को निलंबित कर दिया था।

इस मामले में चार महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। चारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 384, 355 और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस मामले में कहा था कि सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह विभाग व शिक्षा विभाग को सख्त कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किए हैं।

जयुपर: राजस्थान के जयपुर में बहन के साथ टिक टॉक वीडियो बनाने वाले युवक को नंगा करके घुमाने हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने के आरोपी तीन लोगों ने युवक को सिर्फ इसलिए नंगा करके घुमाया क्योंकि वह उनकी बहन के साथ टिक टॉक वीडियो रिकॉर्ड किया था। आरोपियों ने युवक की बेल्ट से पिटाई भी की और इस घटना का वीडियो बना लिया। पुलिस ने मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि एक आरोपी फरार है।

केस को देख रहे आदर्शनगर के एसीपी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के आरोपी पड़ोसी हैं। पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया पर एक टिक टॉक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को एक आरोपी ने देखा और दसरे आरोपी को खबर दी कि उसकी बहन के साथ लड़के ने टिक टॉक वीडियो बनाया है। वीडियो बनाने के बाद आरोपियों ने तय किया युवक उनकी बहन के साथ अफेयर चला रहा है, इसलिए उसे सबक सिखाना चाहिए। इसके बाद सभी चारों आरोपियों ने मिलकर युवक को पकड़ा और उसके साथ अभद्रता की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख