अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद और महाराष्ट्र के मुंबई सेंट्रल के बीच नई अत्याधुनिक तेजस एक्सप्रैस रेलगाड़ी शुरू हो गई है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज सुबह अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से इस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाई। अहमदाबाद से सुबह साढ़े 9 बजे शुरू हुई यह ट्रेन आज शाम चार बजे मुम्बई पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी नाडियाड, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवलि रूकेगी।
इस रेलगाड़ी में विश्व स्तरीय आराम दायक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। ये रेलगाड़ी बृहस्पतिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। इसे आईआरसीटीसी संचालित करेगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह रेलगाड़ी पूरी तरह वातानुकूलित है और इसमें सीटों पर व्यक्तिगत बल्ब, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, कॉल बटन, स्वचालित प्रवेश और निकास द्वार और सीसीटीवी कैमरों जैसी सभी अतिआधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।