ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

सूरत: कोरोना लॉकडाउन के बीच गुजरात के सूरत में हजारों की संख्या में प्रवासी कामगार अपने वेतन की मांग को लेकर शुक्रवार की रात सड़क पर उतर गए। ये प्रवासी कामगार अपने वेतन के साथ-साथ अपने घर जाने की अनुमति की मांग भी कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उग्र हुई भीड़ ने करीब आधा दर्जन सब्जी की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। जबकि अहमदाबाद में पुलिस पर पत्थरबाजी की घटना भी सामने आई है। भीड़ को काबू करने पहुंची पुलिस ने लगभग 60-70 लोगों को हिरासत में भी लिया है।

बताया जा रहा है कि ये सभी प्रवासी कामगार है लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से सूरत में फंस गए हैं। अब ये अपना कंपनियों से अपना वेतन और प्रशासन से घर जाने की अनुमति मांग रहे हैं। फिलहाल भीड़ का काबू करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। गुजरात में छोटी-बड़ी 20214 इकाइयों ने उनके लगभग 7 लाख 38 हजार कामगारों-श्रमिकों को 1264 करोड़ का वेतन प्रदान किया है।

नई दिल्ली/अहमदाबाद (जनादेश ब्यूरो): देश में लगातार खतरनाक कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना के चलते गुजरात के जामनगर में मंगलवार को 14 महीने का एक मासूम जिंदगी की जंग हार गया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रवासी कामगार के 14 माह के शिशु की पांच अप्रैल को जामनगर के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। बयान के अनुसार अस्पताल मे भर्ती कराए जाने के वक्त से ही उसकी हालत गंभीर थी। दो दिन पहले उसे संक्रमित पाया गया था और बच्चा वेंटिलेटर पर था। उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। बयान के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाला वह सबसे कम उम्र का मरीज बन गया है।

गुजरात में कोरोना के 29 नए मामलों की पुष्टि, संख्या 175 पहुंची

गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29 न‍ए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 प्रभावित लोगों की संख्या 175 पहुंच गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मंगलवार को दर्ज हुए नए मामलों में से 19 संक्रमित मरीज अहमदाबाद के हैं जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 83 पहुंच गई है।

सूरत: कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस माहामारी ने गुजरात को भी अपने चपेट में लिया है। सूरत शहर में एक लॉन्ड्रीवाले के कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उस शहर के 16,800 घरों के लगभग 54,000 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने पूरे इलाके के 12 अस्पताल, 23 मस्जिद, 22 मुख्य सड़क और 82 सड़कों के सेनीटाइज कर दिया है। इसके अलावा नगर निगम के द्वारा 16,785 घरों को भी सेनीटाइज किया गया है। 54,003 लोगों को होम क्वारंटाइन करवे के लिए कुल 55 टीम लगाई गई। लॉन्ड्री चलाने वाले 67 वर्षीय वक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसकी पत्नी, बच्चों, साले के साथ-साथ लॉन्ड्री में काम करने वाले लोगों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। लॉन्ड्री एक किलोमीटर की परिधि में बैरिकेटिंग दर दी गई है।

अहमदाबाद में सामने आए कोरोना के 7 नए मामले

गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सात नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है।

अहमदाबाद: देशभर में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच गुजरात में एक और मौत का मामला सामने आया है। अहमदाबाद में 46 साल की कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है। उसे 26 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला उच्च रक्तचाप, मधुमेह से पीड़ित थी और वेंटिलेटर पर थी। इस बात की जानकारी सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल ने दी। इस महिला की मौत के साथ ही गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। इनमें से अहमदाबाद में दो और भावनगर और सूरत में एक-एक मौत हुई है। साथ ही गुजरात में छह और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 53 हो गए हैं।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम से लेकर अब तक छह नए मामले दर्ज किए गए। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा, 'गत शाम को छह नए मामले सामने आने से राज्य में ऐसे मामले की संख्या 53 हो गई है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख