ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

जयपुुर: राजस्थान की राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए 1 जुलाई 2019 से मंहगाई भत्ता 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत कर दिया है। बता दें कि इसी माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद की एनेक्सी में हुई कैबिनेट की बैठक में केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में भी 4 फीसदी की वृद्धि को मंजूरी दी गई है। वहीं कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि विदेश मंत्रालय, स्वास्थ्य, नागरिक उड्डयन, वित्त और वाणिज्य सहित सभी पांच मंत्रालयों के संयुक्त सचिव हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कोरोना वायरस की जानकारी देंगे।

गौरतलब है कि केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का मतलब है कि हर महीने की सैलरी में 720 रुपये से 10,000 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी। केंद्र सरकार ने पहले कहा था कि महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) 1 जनवरी 2020 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए देय था। देय डीए/डीआर का भुगतान इस महीने किया जाएगा क्योंकि यह सामान्य रूप से किया जाता है। इससे पहले 10 अक्टूबर 2019 को भी केंद्रीय कर्मचारियों को यह राहत मिली थी।

सूरत: गुजरात के सूरत में कोरोना वायरस से संक्रमित 67 वर्षीय व्यक्ति की रविवार (22 मार्च) को मौत हो गई। राज्य में कोरोना वायरस से होने वाली यह पहली मौत है। व्यक्ति को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। व्यक्ति ने दिल्ली और जयपुर की यात्रा की थी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकरियों ने बताया कि व्यक्ति को 17 मार्च को किडनी और अस्थमा से संबंधित कई दिक्कतों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसका विदेश की यात्रा का कोई इतिहास नहीं था।

अधिकारियों ने कहा कि 21 मार्च को उस व्यक्ति की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट सकारात्मक आई थी। सूरत के कलेक्टर धवल कुमार पटेल ने कहा, "कोरोना वायरस पॉजिटिव एक मरीज की रविवार दोपहर में एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।" सूरत के नगर आयुक्त बी एन पाणि ने कहा, "व्यक्ति को गत 17 मार्च को किडनी की समस्या और अस्थमा जैसी कई स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार दोपहर करीब 2.50 बजे उसका निधन हो गया।"

नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस के पांच विधायकों की तरफ से इस्तीफा देने पर पार्टी नेता हार्दिक पटेल ने विवादित बयान दिया है। हार्दिक पटेल ने मंगलवार को कहा कि जनता को धोखा देने वालों की सरेआम चप्पलों से पिटाई होनी चाहिये। गुजरात की राज्यसभा की चार सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना है। कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे से तीन सीटों पर भाजपा की जीत की संभावनाएं बढ़ गई हैं। पटेल से जब खरीद-फरोख्त में शामिल विधायकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''जनता को धोखा देने वाले विधायकों की सरेआम चप्पलों से पिटाई होनी चाहिये।'' 

उन्होंने कहा कि भाजपा 20 से 60 करोड़ रुपये में एक विधायकों ''खरीद'' रही है। पटेल ने आरोप लगाया कि ऐसे विधायक मुख्यमंत्री के बंगले पर जाकर पैसा ले रहे हैं। गौरतलब है कि गुजरात कांग्रेस के 5 विधायकों प्रवीण मारू, मंगल गावित, सोमाभाई पटेल, जेवी काकड़िया और प्रद्युम्न जडेजा ने रविवार को इस्तीफा दिया था। इनके इस्तीफे विधानसभा स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने सोमवार को मंजूर कर लिए। इसके बाद कांग्रेस ने इन नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया था।

गांधीनगर: गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के पांच विधायकों की प्राथमिक सदस्यता पार्टी ने खत्म कर दी है। इससे पहले गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने सोमवार (16 मार्च) को सदन को सूचित किया कि कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। अध्यक्ष ने बताया कि ये पांच विधायक गढ़ड़ा के प्रवीण मारू, अबदसा के प्रद्युम्नसिंह जडेजा, लिंबडी के सोमा कोली पटेल, धारी से जे.वी काकड़िया और डांग से मंगल गवित हैं।

पांच विधायकों के इस्तीफे से 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 73 से कम होकर 68 हो गई है। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा खरीद-फरोख्त की आशंका के चलते अपने 14 विधायकों को शनिवार (14 मार्च) को जयपुर भेज दिया था। एक दिन बाद 15 मार्च को कांग्रेस ने 10 और विधायकों जयपुर भेजा। भाजपा ने चुनाव के लिए अभय भारद्वाज, रमीला बारा और नरहरि अमीन को मैदान में उतारा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख