ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

सूरत: गुजरात में कफ सिरप मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, इसके कारण खेड़ा में छह लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि कफ सिरप मामले को लेकर गुजरात के सूरत में सात जगहों पर छापेमारी की गई और कुल 2195 बोतलें जब्त की गई हैं.

एसओजी सूरत के डीसीपी राजदीप नकुम ने कहा, "खेड़ा में आयुर्वेदिक सिरप पीने से छह लोगों की मौत की घटना के बाद आयुर्वेदिक सिरप बेचने वालों को पकड़ने के लिए पूरे गुजरात में पुलिस तैनात की गई थी। इसके बाद सूरत पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को बड़ी सफलता मिली है। सूरत पुलिस ने 2195 बोतलें जब्त की हैं."

पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में बताया कि गोदादरा में एक, कापोद्रा में दो, वराछा में दो, पूना में एक और अमरोली इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी नकुम ने कहा, "जब्त किए गए सिरप में अल्कोहल की मात्रा की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा जब्त सभी सिरप की एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद जांच शुरू की जाएगी।"

इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख