ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

पणजी: गोवा सरकार ने रविवार को श्रीलंका में कई विस्फोट होने के बाद राज्यभर में गिरजाघरों की सुरक्षा कड़ी कर दी। इन विस्फोटों में 160 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यहां पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा को गिरजाघरों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘गिरजाघरों के इर्द-गिर्द सुरक्षा पहले ही कड़ी कर दी गयी है। मैं गोवा के आर्कबिशप से भी बात करूंगा और गिरजाघरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनकी मदद मांगूंगा।’’ उन्होंने श्रीलंका में विस्फोटों की निंदा करते हुए कहा, ‘‘गोवा को अतिरिक्त ऐहतियात बरतने की जरूरत है क्योंकि राज्य में गिरजाघरों की संख्या अधिक है।’’

गोवा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, अगर दोबारा मोदी सरकार आई तो अमित शाह गृहमंत्री बन जायंगे। केजरीवाल ने कहा कि अगर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री बन गए तो भारत में लिंचिंग (पीट-पीटकर हत्या) आम हो जाएगी। गुरुवार को दर्जिलिंग की रैली में शाह के इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि 'अगर भाजपा फिर सत्ता में आई तो सिख, बौद्ध और हिंदुओं को छोड़कर सभी घुसपैठियों को चुन-चुन कर देश से निकाला जाएगा।'

केजरीवाल ने कहा कि शाह का प्रस्ताव गोवा के इसाइयों और मुस्लिम अल्पसंख्यकों को देश से निकालने की है जो राज्य की साढ़े 10 लाख आबादी के एक तिहाई से ज्यादा हैं। दक्षिणी गोवा निर्वाचन क्षेत्र के लोहिया मैदान में पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने तंज कसा, 'शाह के लिए यह आखिरी चुनाव है, इसके बाद वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। अगर वह केंद्रीय गृहमंत्री बन गए तो समूचे देश में मॉब लिंचिंग होने लगेगी।'

पणजी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राफेल सौदे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष अपने दिवंगत पिता के 'बोफोर्स' के पापों के बोझ तले दबे हैं और इसलिए दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए मोदी ने उस पर सत्ता में रहते हुए रक्षा सौदों में 'खेल करने' का आरोप भी लगाया। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने राहुल गांधी का नाम नहीं लिया, लेकिन परोक्ष रूप से उनकी तुलना शातिर जेबकतरे से की जो चोरी करते पकड़े जाने पर खुद 'चोर, चोर' चिल्लाते हुए दूसरों को गुमराह करने के लिहाज से भीड़ में शामिल हो जाता है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने पूर्व रक्षा मंत्रियों जॉर्ज फर्नाडीज और मनोहर पर्रिकर को भी अपमानित किया। शहीदों की पार्थिव देह ले जाने के लिए ताबूत खरीदने के अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के फैसले का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अनावश्यक रूप से वाजपेयी और फर्नाडीज जैसे ईमानदार लोगों पर इस मुद्दे पर निशाना साधा और कई सप्ताह तक संसद नहीं चलने दी।

पणजी: गोवा में दो दिन पुरानी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने फ्लोर टेस्ट जीत लिया है। फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की सरकार का 20 विधायकों ने समर्थन किया, 15 ने विरोध किया । फ्लोर टेस्ट से पहले सदन में मनोहर पर्रिकर के लिए शोक प्रस्ताव पर चर्चा हुई। अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया था। सावंत ने मंगलवार को कहा था कि उनकी सरकार ने बुधवार को सदन में शक्ति परीक्षण करवाने के लिए कहा है ताकि वह अपना बहुमत साबित कर सके।

इस तटवर्ती राज्य में भाजपा नीत सरकार ने 21 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है। इनमें भाजपा के 12 तथा सहयोगी दल गोवा फारवर्ड पार्टी (जीएफपी) एवं महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के तीन-तीन तथा तीन निर्दलीय विधायक शामिल हैं। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा की वास्तविक संख्या घटकर 36 रह गयी है क्योंकि मनोहर पर्रिकर एवं भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा का निधन हो गया तथा कांग्रेस के दो विधायकों सुभाष शिरोडकर एवं दयानन्द सोप्ते ने त्यागपत्र दे दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख