ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

पणजी: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज दावा किया कि उनकी पार्टी गोवा में भी दिल्ली के चुनावी प्रदर्शन को दोहराएगी और आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में 40 में से 35 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। केजरीवाल ने मछुआरा समुदाय से बातचीत के बाद वास्को टाउन में संवाददाताओं को बताया, ‘आप दोनों ही पार्टियों (कांग्रेस और भाजपा) की उम्मीदों पर पानी फेर देगी। हम 40 में से कम से कम 35 सीटें जीतेंगे।’ केजरीवाल आज से गोवा के दो दिवसीय दौरे पर हैं। गोवा में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप यह जिम्मेदारी इसी राज्य से किसी को देगी। उन्होंने कहा, ‘इस राज्य में 20 लाख लोग रहते हैं। गोवा वासियों में नेतृत्व क्षमता है। मैं यहां एक छोटा आदमी हूं। मैं दिल्ली में बैठकर बहुत ज्यादा कुछ नहीं कर सकता।’ यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी छवि, आम आदमी पार्टी से बड़ी बन रही है, उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह पार्टी महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने कहा कि आप गोवा में दिल्ली का इतिहास दोहराएगी क्योंकि लोग इस पार्टी को समर्थन देंगे और कांग्रेस व भाजपा को खारिज कर देंगे। केजरीवाल ने कहा, ‘गोवा में लोगों ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को देखा और ये पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ये सामने से लड़ती हैं, लेकिन पीछे एक दूसरे के साथ गोपनीय बैठक करती हैं।

दोनो पार्टियां साथ साथ बहुत अच्छे से चलती हैं लेकिन लोगों को मुश्किलें आती हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही ‘पूरी तरह से भ्रष्ट पार्टियां’ हैं। लोगों को इस बात का एहसास हो गया है। लेकिन पूर्व में उनके पास कोई विकल्प नहीं था। अब आप के रूप में उनके सामने एक विकल्प है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख