पणजी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की जमकर तारीफ किए जाने के एक दिन बाद राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पर्रिकर के समय शस्त्र बल प्रतिष्ठानों पर ‘निरंतर’ हमले किए जा रहे हैं और ‘सैनिकों के कल्याण की सुध नहीं ली जा रही है।’ पवार ने वासको इलाके में राकांपा उम्मीदवार जोसे फिलिप के समर्थन में आयोजित एक रैली में कहा, ‘पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन निरंतर हमारे रक्षा ठिकानों पर हमले कर रहे हैं। प्रधानमंत्री शायद चिंतित नहीं हों, लेकिन हम चिंतित हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम चिंतित हैं क्योंकि शस्त्र बलों में शामिल हमारे घरों और गांवों के लड़कों पर आतंकवादी हमले कर रहे हैं और उनके कल्याण की सुध नहीं ली जा रही।’
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां एक रैली में पर्रिकर की जमकर तारीफ की थी।