नई दिल्ली/पणजी: गोवा में सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने 4 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों की पहली सूची आज (गुरूवार) जारी कर दीं। भाजपा और कांग्रेस ने 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव के वास्ते अपनी-अपनी सूचियों में क्रमश: लक्ष्मीकांत पारसेकर और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को बरकरार रखा है। भाजपा की 29 उम्मीदवारों की सूची दिल्ली में जारी की गई। भाजपा ने केंद्रीय चुनाव समिति की मंजूरी के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें पार्टी के 21 वर्तमान विधायकों में से 18 के नाम हैं लेकिन इसमें राज्य के कृषि मंत्री रमेश तावड़कर एवं विधानसभाध्यक्ष अनंत शेट का नाम नहीं है। कांग्रेस के 27 उम्मीदवारों की सूची पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने यहां जारी की। इसमें पुराने एवं नए चेहरे शामिल हैं और छह वर्तमान विधायकों को इसमें जगह दी गई है। कामत के अलावा कांग्रेस की सूची में जिन वर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया है उनमें जेनिफर मोनसेराटे (तेलीगाव), चंद्रकांत कावलेकर (क्वेपेम), प्रताप सिंह राणे (पोरियम), विश्वजीत राणे (वालपोई) और अलिक्सो आर लॉरेंको (कटरेरियम) शामिल हैं। गोवा कांग्रेस प्रमुख लुईजिन्हो फलेरिया को नवेलिम विधानसभा सीट से उतारा गया है जहां से वर्तमान में भाजपा समर्थित निर्दलीय विधायक और राज्य के मत्स्योद्योग मंत्री ए. फटरेडो विधायक हैं। हाल में कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व भाजपा विधायक दयानंद सोप्टे मांद्रम में पारसेकर से मुकाबला करेंगे।
कांग्रेस राकांपा और गोवा फारवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन के लिए बातचीत कर रही है। आप भी गोवा में 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।