ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के सोनमर्ग इलाके के गुंड इलाके में जेड-मोड सुरंग के कैंपसाइट के पास आतंकी हमले में हुई गोलीबारी में एक डाक्टर समेत सात मजदूरों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हुए है। अधिकारियों ने बताया है कि इस गोलीबारी में जिन सात लोगों की मौत हुई है, वे सब टनल के काम के लिए यहां आए हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के गुंड इलाके में सुरंग का निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के शिविर में रह रहे मजदूरों पर गोलीबारी की। घटना की सूचना मिलते ही हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

विधायक सज्जाद लोन ने आतंकी कृत्य की निंदा की

हमले को लेकर पीपल्स कांफ्रेंस पार्टी के अध्यक्ष और हंदवाडा से विधायक सज्जाद लोन ने कहा कि वह सोनमर्ग में दो लोगों की जान लेने वाले इस नृशंस आतंकी कृत्य की कड़ी निंदा करता हूॅं। यह पागलपन की हद तक जघन्य हरकत है। वह बोले, “मेरी संवेदनाएं इन दोनों परिवारों के साथ हैं। अपराधियों को कटघरे में लाया जाए।

इससे दो दिन पहले भी आतंकियों ने शोपियां में एक बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बीते शुक्रवार को पुलिस ने बिहार निवासी एक व्यक्ति का गोलियों से छलनी शव बरामद किया था। पुलिस ने बताया कि शोपियां जिले के जैनपोरा क्षेत्र के वंडुना गांव में बिहार निवासी अशोक चौहान का गोलियों से छलनी शव बरामद किया गया।

बता दें कि इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने मजदूरों को निशाया बनाया था। बीते 17 अप्रैल को अनंतनाग जिले आतंकी हमला हुआ थाा। इस हमले में बिहार के एक मजदूर की मौत हो गई थी।

वहीं, आतंकवादियों ने बीते 9 जून को रियासी के शिव-खोड़ी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर हमला कर दिया था। आतंकियों ने पहले बस के ड्राइवर की हत्या की थी। इसके बाद बस खाई में जा गिरी। आतंकियों ने करीब 20 मिनट तीर्थयात्रियों पर फायरिंग की थी, जिसमें 9 लोग मारे गए और 44 तीर्थयात्री घायल हो गए थे।

बीते रोज उरी सेक्टर में भी हुई थी आतंकी घुसपैठ

बीते रोज शनिवार को भी जम्मू कश्मीर के बारामूला के उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की नापाक घुसपैठ को नाकाम कर दिया था। सुरक्षाबलों ने कमलकोट में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों का खात्मा किया। इस घुसपैठ के दौरान एक आतंकवादी ढेर हो गया था। जम्मू कश्मीर चुनाव पूरे होने के बाद गोलीबारी की ये दूसरी घटना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख