जम्मू: पीडीपी-बीजेपी गठबंधन के जारी रहने पर अनिश्चितता बने रहने के बीच नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि यदि पेशकश की जाए तो उनकी पार्टी सरकार बनाने के लिए बीजेपी से गठबंधन पर विचार करने के लिए तैयार है। फारूक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, यदि ऐसा प्रस्ताव आता है तो नेशनल कांफ्रेंस कार्य-समिति (की बैठक) बुलाएगी और इस पर चर्चा करेगी। यदि ऐसे हालात पैदा होते हैं तो नेशनल कांफ्रेंस इस पर विचार कर सकती है, क्योंकि हमने दरवाजे बंद नहीं किए हैं। हमारे दरवाजे खुले हैं। पूर्व मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने पूछा था कि यदि उन्हें बीजेपी की ओर से राज्य में गठबंधन सरकार बनाने का प्रस्ताव मिलता है, तो उनकी पार्टी का रुख क्या होगा।
जम्मू-कश्मीर की 87-सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 25, जबकि नेशनल कांफ्रेंस के 14 विधायक हैं। फारूक ने ऐसे समय में यह बयान दिया है जब पीडीपी-बीजेपी गठबंधन के भविष्य को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। बीते 7 जनवरी को मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के अचानक हुए निधन से पहले यह गठबंधन राज्य में 10 महीने सरकार चला चुका है। सईद के निधन के बाद से ही अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।