ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

हैदराबाद: स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के लिए लोगों में जागरूकता फैलानी होगी ताकि यह ‘‘जन आंदोलन’’ बन सके। शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने आज यह बात कही। ‘स्वच्छ भारत’ अभियान पर बनी छोटी फिल्म ‘स्वच्छाग्रह’ पर वेंकैया ने कहा कि स्वच्छता बनाए रखने के लिए जन आंदोलन जारी रखना होगा। देश में स्वच्छता बनाए रखने के लिए तीन स्तरीय रूख अपनाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले लोगों के बीच जागरूकता पैदा करनी चाहिए, मूलभूत सुविधाएं और सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय मुहैया कराया जाना चाहिए और फिर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना करने पर विचार करना चाहिए।’’ सिंगापुर का उदाहरण देते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘सिंगापुर अच्छा शहर है लेकिन ‘जुर्माने’ का शहर भी है।’’ केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार सिनेमा हॉल में ‘स्वच्छ भारत’ पर छोटी फिल्मों का प्रदर्शन कर सकती है ताकि स्वच्छता के बारे में लोगों में और जागरूकता पैदा की जा सके। उन्होंने कहा कि इन फिल्मों से 2019 तक जागरूकता फैलाने और भारत को स्वच्छ बनाने में सहयोग मिलेगा।

हैदराबाद: एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स डीलर गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद नार्कोटिक्स विभाग ने भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी और बैंगलुरू के एक वैज्ञानिक को गिरफ्तार किया है। ये दोनों गिरफ्तारियां नार्कोटिक्स द्वारा कई राज्यों में मारे गए छापे के बाद की गई हैं। इन छापों में करीब 221 किलोग्राम एम्फेटामाइन ड्रग्स जब्त की गई है, जिसकी कीमत 230 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है। प्राप्त सूचना के मुताबिक, एयरफोर्स विंग कमांडर को कल महाराष्ट्र के नांदेड़ में गिरफ्तार किया गया, जब वह हैदराबाद से गोवा जा रहे थे। उनके पास से 7 लाख रुपये से ज्यादा नकद, पांच मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज मिले हैं। उन्हें ड्रग्स के मुख्य सप्लायरों में से एक माना जा रहा है। दिल्ली स्थित सूचना प्रौद्योगिकी निदेशालय में तैनात इस अफसर पर नार्कोटिक्स विभाग और वायुसेना की खुफिया इकाई पिछले कई हफ्तों से नजर रखे थी। वहीं सूत्रों ने बताया कि कई अन्य अधिकारियों पर भी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि कई पार्टी ड्रग्स में इस्तेमाल होने वाला एम्फेटामाइन हैदराबाद में पट्टे पर लिए गए कारखाने में बनाया जा रहा था। ये ड्रग्स कथित तौर पर यहां से मलेशिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया भेजी जाती थीं। शुक्रवार को मारे गए छापे में पकड़ा गया ड्रग एम्फेटामाइन तंत्रिका तंत्र पर प्रभाव डालता है और ये करीब 18 से 20 लाख रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बिकती है।

हैदराबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी का प्रयोग पूरी तरह विफल हो गया है और गठबंधन सहयोगी को एक-दूसरे पर भरोसा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘पूरी तरह विफल। वे एक-दूसरे पर विश्वास नहीं करते। वे महज सत्ता के लिए कुर्सी से चिपके हुए हैं।’ उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 और ‘अन्य मुद्दों’ पर पीडीपी भाजपा के रूख के खिलाफ है। यह पूछने पर कि क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू करने का पक्ष लेगी तो सिंह ने कहा, ‘वास्तव में हम राष्ट्रपति शासन लागू करने का समर्थन नहीं करते क्योंकि अरूणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इसका दुरूपयोग हुआ है लेकिन भारत सरकार को कदम उठाना होगा।’ कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान से निपटने में नरेन्द्र मोदी सरकार ने ‘पूरी तरह यू टर्न’ ले लिया है। उन्होंने कहा, ‘नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से जिस तरीके से निपट रही है हम उसे सही नहीं मानते। ये दोनों विवाद के मुद्दे हैं और मोदी तथा भाजपा ने चुनावी घोषणापत्र में जो वादे किए थे उसके बिल्कुल विपरीत है।’

हैदराबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर अनिच्छुक नहीं हैं तथा उनकी बहन प्रियंका को सक्रिय राजनीति में लाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता, हालांकि अधिकतर पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि वे ऐसा करें। पार्टी महासचिव ने बताया कि वह अनिच्छुक नहीं हैं। यह बस समय की बात है। उन्हें अपना समय चुनने दीजिए। राजनीति में समय महत्वपूर्ण होता है। लिहाजा, नेतृत्व को अपना समय स्वयं तय करने दीजिए। सिंह ने कहा कि जहां तक प्रियंका गांधी की बात है, वह अभी तक राजनीति में नहीं हैं। उन्हें राजनीति में आने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। यह उनका अपना निर्णय है तथा हमें उसका सम्मान करना चाहिए। दिग्विजय ने कहा कि अधिकतकर कांग्रेस जन चाहते हैं कि वे राजनीति में आये और इसमें कोई सन्देह नहीं है। किन्तु वास्तविक समय वहीं तय करेंगी, हम नहीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख