ताज़ा खबरें
आंदोलनकारी किसानों की समस्या का समाधान 5 सदस्यीय समिति करेगी

कोलकाता: त्रिपुरा में राजनीतिक बवाल के बीच गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सहित राज्य में विपक्षी पार्टी सीपीआई (एम) ने वोटिंग के दौरान धांधली का आरोप लगाया है। विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ भाजपा के कार्यकर्ता मोटरसाइकिलों पर बैठकर घूम रहे हैं और उनके उम्मीदवारों को डरा-धमका रहे हैं। सीपीआई (एम) और तृणमूल कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाए हैं कि यहां पोलिंग बूथ में हर वोटर को जाने भी नहीं दिया जा रहा है। उन्हें बाहर रोका जा रहा है।

विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया कि गैंग में घूम रहे कुछ लोग जो अपना चेहरा मास्क और हेलमेट से पहनकर घूम रहे हैं, वो लोगों के दरवाजे तक जाकर उन्हें पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए नहीं जाने की धमकी दे रहे हैं। टीएमसी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में काला जैकेट पहने हुए एक आदमी को बूथ के अंदर देखा जा सकता है। पार्टी का आरोप है कि यह शख्स जबरदस्ती बूथ में घुसकर दूसरों के नाम पर बटन दबा रहा था।

सीपीआई (एम) ने भी चुनावों में अराजकता को लेकर एक बयान जारी किया है। पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि 'अगरतला म्यूनिसिपल काउंसिल के कई वार्ड्स से यह खबरें आ रही हैं कि इन इलाकों में बड़ी संख्या में भाजपा की एवज पर गुंडे घूम रहे हैं और प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को पोलिंग बूथ पर न जाने वर्ना गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दे रहे हैं।'

बता दें कि त्रिपुरा में 13 नगर निकायों के 655 बूथों में आज वोटिंग हो रही है। कुल 20 नगर निकायों में चुनाव होने थे, बाकी सात में भाजपा की पहले ही निर्विरोध जीत हो चुकी है। सबसे ज्यादा निगाहें अगरतला म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की लड़ाई पर है। सीपीआई (एम) के पिछले कार्यकाल में यह इलाका उसका हुआ करता था। पार्टी का आरोप है कि अब भाजपा किसी भी गलत तरीके से इस निकाय को उसके हाथों से छीन लेना चाहती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख