ताज़ा खबरें
सरदार पटेल की विचारधारा आरएसएस के विचारों के विपरीत थी: खड़गे
विधानसभा से पारित विधेयक राज्यपाल नहीं रोके रह सकते: सुप्रीम कोर्ट
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदूषण पर हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर पटाखों के इस्तेमाल को लेकर सख्त लहजे में कहा कि हमने अखबारों में पढ़ा कि दिल्ली में पटाखों पर अदालती आदेश लागू नहीं हुआ और इस पर हम दिल्ली सरकार से जवाब चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली पुलिस कोई मैकेनिज्म तैयार करे ताकि अगले साल ये ना हो। दिवाली पर पटाखों को लेकर कोर्ट दिल्ली पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली/एनसीआर में पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध था, फिर भी इसका उल्लंघन किया गया। 

दिल्ली में पटाखों पर बैन था, लोग दूसरे राज्यों से पटाखे ला रहे थे: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पटाखे वायु गुणवत्ता में अचानक गिरावट के लिए जिम्मेदार है। अगर लागू नहीं हुआ तो हमारे आदेश का क्या उद्देश्य। एमिकस क्यूरी ने कहा कि इस साल दिवाली की रात प्रदूषण का स्तर 2022 और 2023 की तुलना में अधिक था। इस बार अदालत पहले से ही सुनवाई कर रही थी, ⁠लेकिन फिर भी ऐसा हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में पटाखों पर बैन था, लोग दूसरे राज्यों से पटाखे ला रहे थे।

नई दिल्‍ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली के शाहदरा में बृहस्पतिवार को आकाश शर्मा का परिवार दीवाली मना रहा था। पीले रंग का कुर्ता पहन वो पटाखे चला रहे थे, तभी स्‍कूटी पर दो लोग आए। इनमें से एक स्‍कूटी से उतरा और आकाश शर्मा को उनके घर के सामने गोली मार दी। आकाश शर्मा का भतीजा जब शूटर को पकड़ने के लिए भागा, तो उसे भी गोली मार दी गई।

इसके बाद आकाश शर्मा के परिवार में दीवाली के दिन मातम छा गया। पुलिस ने इस हत्‍याकांड के मास्‍टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है, जो एक नाबालिग है।

हत्‍या की वारदार का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने 

शाहदरा में हुई इस हत्‍या की वारदार का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। सीसीटीवी में आकाश और उनका भतीजा रिषभ नजर आ रहा है। दोनों ने पीला कुर्ता पहना है। रिषभ पटाखे में आग लगाने की कोशिश कर रहा है, तभी दो लोग स्कूटी से आते हैं। आकाश पटाखे में आग लगाकर जैसे घर के अंदर जाने के लिए मुड़ते हैं, वैसे ही शूटर पीछे से गोली मार देता है। इसके बाद जब भतीजा शूटर के पीछे भगा, तो उसे भी गोली मार दी जाती है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आप के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कथित हमला करने वाले शख्स की तस्वीर जारी की है। सीएम आतिशी ने जिस शख्स की तस्वीर शेयर की है, सोशल मीडिया पर उसका नाम रोहित सेहरावत है। नाम के आगे बीजेपी लगाया हुआ है। मुख्यमंत्री आतिशी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "जिस आदमी ने आज अरविंद केजरीवाल पर हमला किया वह बीजेपी का गुंडा है।"

हिंसक होना हारने की निशानी: अखिलेश यादव

आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने बीजेपी को घेरते हुए निशाना साधा। इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया ेदी। अखिलेश यादव ने कहा, "दिल्ली में पदयात्रा के दौरान श्री अरविंद केजरीवाल जी पर हमले का समाचार निंदनीय भी है और चिंतनीय भी। ये हमला किसने करवाया होगा, कहने की आवश्यकता नहीं। सब जानते हैं कि भारत की राजनीति में हिंसा और नफ़रत किसकी राजनीति के सिद्धांत रहे हैं। हिंसक होना हारने की निशानी है।"

नई दिल्ली: उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश के बाद दिल्ली महिला आयोग के सभी संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। नियमों में अनियमितता के बाद एजी ने यह फैसला लिया।

दिल्ली महिला आयोग के सहायक सचिव ने डीसीडब्ल्यू के सभी संविदा कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से पदों से हटाने का आदेश जारी किया है। डीसीडब्ल्यू मंत्रालय ने अप्रैल 2024 में इस आदेश को पास किया था लेकिन राजभवन की ओर से इसे मंजूरी मिली है।

इससे पहले दिल्ली के एलजी ने मई महीने में दिल्ली महिला आयोग से 223 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दे दिया था। आरोप था कि डीसीडब्ल्यू की तत्कालीन अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नियमों के खिलाफ जाकर बिना अनुमति के इन कर्मचारियों की नियुक्ति की थी।

जिसके बाद आम आदमी पार्टी की सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एलजी पर निशाना साधा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख