नई दिल्ली: संयुक्त कैडर प्राधिकरण(जेसीए) को लेकर एक बार फिर आप सरकार और मोदी सरकार में ठन गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जेसीए में हाल ही में हुए बदलावों को लेकर कहा कि मोदी सरकार आप की मौजूदगी से डरी हुई है। सिसोदिया ने दावा किया कि कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा अधिसूचित नए जेसीए नियमों का उद्देश्य उन्हें समिति की किसी भी बैठक में शामिल होने से रोकना है, वहीं केजरीवाल ने अपना आरोप दोहराया कि मोदी दिल्ली सरकार के लिए अवरोध पैदा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, मोदी जी दिल्ली सरकार के लिए अवरोध पैदा करने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। और फिर वे कहते हैं कि हम लड़ते हैं। मोदी हर सुबह दिल्ली सरकार के कामकाज में अड़ंगा डालते हैं।
केंद्र सरकार ने कुछ राज्यों के संयुक्त कैडर में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण पर फैसला करने वाले पैनल से मंत्रियों को हटाने के लिए नये नियम अधिसूचित किए हैं। इसे आम आदमी पार्टी अपनी सरकार के मंत्रियों को इससे बाहर करने की कोशिश के तौर पर देख रही है। सिसोदिया ने कहा, मोदी सरकार ने मुझे जेसीए की बैठक में शामिल होने से रोकने के लिए ही 44 साल पुराने नियम को बदल दिया। वे हमारी मौजूदगी से इतने डरे हुए क्यों हैं?