ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए शुरू की गई ऑड ईवन कार स्कीम कामयाब रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इसे स्वेच्छा से जारी रखें। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक अमल में लाई गई इस योजना के खत्म होने से लगभग चार घंटे पहले केजरीवाल ने कहा कि ऑड ईवन कार स्कीम से प्रदूषण कम हुआ है और सबसे बड़ी बात यह कि इसने पूरी दिल्ली को जाम से मुक्ति दी है। योजना के तहत एक-एक दिन के अंतराल पर ऑड ईवन कार स्कीम के वाहन सड़क पर उतारे गए। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने कहा, 'हमें ऑड ईवन कार स्कीम के लिए अभूतपूर्व समर्थन मिला। निजी तौर पर अभिभूत हूं।'' केजरीवाल ने खास तौर से सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के न्यायाधीशों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने छूट होने के बावजूद योजना पर अमल किया और कोर्ट पहुंचने के लिए कारपूल का सहारा लिया।

केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से आग्रह किया कि 'अगर आप कर सकें तो'' शनिवार से ऑड ईवन कार योजना का स्वैच्छिक रुप से पालन करें। उन्होंने कहा, 'यह हमारी सेहत, हमारे बच्चों की सेहत, हमारे शहर का सवाल है।' केजरीवाल ने कहा कि योजना की वजह से दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक घटा और सड़क पर चलना एक सुखद अनुभव बन गया। केजरीवाल ने कहा, 'लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि वे कारपूल कर रहे हैं और सड़कों पर पहले के मुकाबले कम समय खर्च कर रहे हैं। ऐसा लगा कि दिल्ली की सड़कें ट्रैफिक जाम से मुक्त हो गई हैं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख