नई दिल्ली: चुनाव विश्लेषक और शिक्षाशास्त्री योगेन्द्र यादव ने बुधवार को कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले अन्ना हजारे अगले माह 27 फरवरी से दिल्ली में दो दिवसीय धरने में शामिल होंगे। आम आदमी पार्टी (आप) से निष्कासित किये गये यादव ने कहा कि स्वराज संकल्प अभियान द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली में आयोजित धरना आंदोलन में अन्ना हजारे भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस धरने में जस्टिस हेगड़े और प्रशांत भूषण भी शामिल होंगे।
उन्होंने इंडिया अगेंस्ट करप्शन पर कहा, यह समाज की यात्रा है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिये बगैर कहा कि इस यात्रा में कुछ लोग पेड़ की छाया में बैठ जाते हैं, कुछ थक जाते हैं और कुछ कुर्सी पर बैठ जाते हैं।