नवांशहर: अपने फैसलों और बेबाक बयानों को लेकर मशहूर कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सराहनीय कदम उठाया है। कदम ये है कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के घर और पार्क का करीब ढाई लाख का बिजली बिल बकाया था। इस बिल को मंत्री सिद्धू ने अपने खाते से चुका दिया। सोशल मीडिया पर सिद्धू के इस कदम की काफी सराहना हो रही है।
दरअसल सिद्धू खटकड़कलां में लंबे समय से बन रहे म्यूजियम का काम रोके जाने के चलते प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों ने जैसे ही शहीद के घर का बिजली बिल न भुगतने की बात सिद्धू के ध्यान में लाई तो सिद्धू ने तुरंत अपने सहायक को गाड़ी से चेकबुक लाने को कहा।
इसके बाद उन्होंने ढाई लाख का चेक पावरकाम के नाम काट डीसी सोनाली गिरी को सौंप दिया।
सिद्धू ने कहा कि 23 मार्च तक खटकड़कलां में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की याद में बनाया जा रहा म्यूजियम का काम पूरा हो जाएगा।