ताज़ा खबरें
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज

बटाला: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि पंजाब की शिअद-भाजपा सरकार ने उद्योग को बर्बाद कर दिया है और वादा किया कि चार फरवरी के विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर एक उद्योगपति को राज्य का वित्त मंत्री बनाया जाएगा। उन्होंने बटाला में व्यापारियों की एक सभा में कहा, ‘यदि आप चुनकर सत्ता में आयी तो नयी सरकार उद्योग को बढ़ावा देने के लिए किसी उद्योगपति या व्यापारी को वित्तमंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल करेगी क्योंकि व्यापार प्रकाश सिंह बादल के शासन में बर्बाद हो गया है।’ बटाला एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र है और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री अपनी पार्टी के प्रदेश संयोजक गुरप्रीत सिंह घुग्गी के पक्ष में प्रचार करने के लिए यहां आए हैं। घुग्गी बटाला से चुनाव लड़ रहे हैं। सिसोदिया ने कहा, ‘हमने दिल्ली में इंसपेक्टर राज खत्म कर दिया है जिसके कारण व्यापार में वृद्धि हुई है जबकि पिछली कांग्रेस सरकार में नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गयी थी।

लांबी (मुक्तसर): पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर यहां रत्ता खेड़ा गांव में चुनाव प्रचार के दौरान एक कट्टरपंथी सिख नेता के एक रिश्तेदार ने आज (बुधवार) जूता फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय गुरबचन सिंह ने बादल की ओर कथित तौर पर जूता फेंका, जो पहले तो सुरक्षाकर्मी को लगा और फिर 89 वर्षीय बादल की पगड़ी को छुआ। मुक्तसर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ध्रुमन एच निम्बाले ने आज बताया कि एक कट्टरपंथी सिख नेता के रिश्तेदार गुरूबचन सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर जूता फेंका। निम्बाले ने बताया कि बादल की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने अपने हाथ से जूता रोकने की कोशिश की। ‘‘सुरक्षाकर्मी को लगने के बाद जूता मुख्यमंत्री की पगड़ी को छू गया। इस घटना में बादल को कोई चोट नहीं लगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह घटना रत्ता खेड़ा गांव में हुई जहां बादल अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक जन सभा में व्यस्त थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के अपना भाषण पूरा करने के ठीक बाद गुरबचन ने एक जूता उनकी ओर उछाला। एसएसपी ने बताया कि गुरबचन कट्टरपंथी सिख नेता अमरीक सिंह अजनाला के भाई हैं। ‘‘पंजाब में अपवित्रीकरण की घटनाओं को लेकर वह परेशान नजर आ रहे थे।’’ उन्हें पकड़ा नहीं गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया जाएगा।

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में एक रैली के दौरान बुधवार को स्पष्ट किया कि वे पंजाब में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं है। केजरीवाल का ये बयान उस समय आया है जब एक रैली के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री होंगे। अरविंद केजरीवाल ने पटियाला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दिेल्ली का सीएम हूं, पंजाब का सीएम पंजाब से ही होगा। एक दिन पहले मनीष सिसोदिया ने सास नगर में एक जनसभा के दौरान लोगों से कहा था कि पंजाब की जनता केजरीवाल के चेहरे को देखकर ही वोट करें और यह मानकर चलें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही होंगे। मुख्यमंत्री चाहे कोई भी हो लेकिन पंजाब की जनता को जो वायदे किये गये हैं वह अरविंद केजरीवाल ही पूरे करेंगे। वहीं केजरीवाल के पंजाब में सीएम उम्मीदवार होने की खबर सामने आने पर भाजपा नेता विजय विजेंद्र गुप्ता ने इस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अब दिल्ली वालों के लिए किए गए वादों का क्या होगा।

मोहाली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को एक रैली के दौरान पंजाब के लोगों से कहा कि वे यह मानकर आम आदमी पार्टी को वोट दें कि अरविंद केजरीवाल राज्य के अगले मुख्यमंत्री हैं। मनीष सिसोदिया का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि पंजाब में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कयास लगते रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मोहाली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा, 'आप लोगों का वोट केजरीवाल के नाम पर होना चाहिए। यह मानते हुए कि केजरीवाल आपके मुख्यमंत्री हैं, आप लोग उनके लिए मतदान करें।' सिसोदिया के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया कि क्या केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली को छोड़कर पंजाब जाने की योजना बना रहे हैं। गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनावों में पंजाब में चार सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी राज्य में मतदाताओं के लिए कांग्रेस और अकाली दल के विकल्प के रूप में उभरी है। सिसोदिया के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इससे साबित होता है कि आप पंजाबियों पर भरोसा नहीं करती। 'पंजाब के सीएम के रूप में केजरीवाल के लिए वोट मांगकर मनीष सिसोदिया ने अपनी योजना का खुलासा कर दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख