ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

अमृतसर: जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई मे पंजाब कांग्रेस ने शनिवार को शहर के हालगेट पर जमकर प्रदर्शन किया। जीएसटी गो बैक के नारे लगा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया। आलम ये था कि ट्रैफिक जाम में दो एंबुलेंस भी फंसी रही और बाद में ट्रैफिक पुलिस ने भारी मशक्कत करके इन दोनों एंबुलेंस को साइड से निकाला।

बाताया जा रहा है कि जीएसटी के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस विधायकों की ओर से निकाले गए रोड मार्च में दो-दो एंबुलेंस रास्ता मांगती रहीं, हूटर बजाती रहीं, पर रास्ता जाम कर खड़े कांग्रेसियों ने रास्ता नहीं दिया। एबुलेंस करीब बीस मिनट तक जाम में बी फंसी रहीं। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद दोनों एंबुलेंस को जाम से बाहर निकाला।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार को घेरने के लिए शनिवार को स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू समेत कांग्रेस विधायकों ने जीएसटी के खिलाफ अमृतसर में जमकर प्रदर्शन किया।

सुबह ग्यारह बजे ही सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता हालगेट पर पहुंचे। इसके बाद तकरीबन बारह बजे सिद्धू अपनी एसयूवी के सन रूफ से बाहर निकले और जीएसटी गो बैक के नारे लगाने लगे। सिद्धू के साथ-साथ कांग्रेस विधायकों ने जीएसटी के खिलाफ कांग्रेस भवन तक रोड मार्च निकाला।

इसी दौरान एक निजी अस्पताल की दो एबुलेंस भंडारी पुल से उतरकर हाल गेट के नजदीक पहुंचीं। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर एंबुलेंस चालकों ने हूटर भी बजाए, पर एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया गया। बताया जा रहा है कि एक एंबुलेंस में मरीज था, जिसे एंबुलेंस में ही ऑक्सीजन लगाकर रखा गया था।

दूसरी एंबुलेंस मरीज को लेने के लिए निकली थी। इस संबंध में सिद्धू से पूछा तो वह बिना जवाब दिए आगे बढ़ गए। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह रास्ता बनाकर एंबुलेंस को गंतव्य की ओर रवाना किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख