ताज़ा खबरें
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या

अमृतसर (पंजाब): करतारपुर कॉरिडोर को लेकर आवश्यक विचार-विमर्श करने व महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए अटारी-वाघा बॉर्डर पर आज भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता हुई। इसके बाद दोनों देशों के प्रतिनिधियों का संयुक्त बयान सामने आया। इसमें बताया गया कि बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में दोनों देशों के बीच बैठक हुई। इस बैठक में करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा हुई। दर्शन करने के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं पर भी बातचीत की गई।

कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान सरकार और भारत सरकार द्वारा रखे गए प्रस्ताव पर भी विचार विमर्श किया गया। कुछ मुद्दों पर सहमति बनी है और कुछ पर विचार किया जाना है। संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों देशों की तरफ से कॉरिडोर के निर्माण को लेकर तकनीकी विशेषज्ञों से भी बातचीत की गई। मुद्दे को लेकर अब अगली बैठक दो अप्रैल 2019 को होगी। इस बीच दोनों देशों की सरकारों से बातचीत करके प्रस्ताव में शामिल किए गए प्रावधानों पर बात की जाएगी।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लोकसभा चुनावों में मनमोहन सिंह को अमृतसर से प्रत्याशी बनाने की रिपोर्टों को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि वह कभी इस सूची में नहीं थे। उन्होंने राज्य में चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) या किसी अन्य पार्टी के साथ किसी तरह की गठबंधन की बातचीत को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस को पंजाब में किसी गठबंधन की जरुरत नहीं है और ना ही वह इस के बारे में किसी पार्टी के साथ चर्चा कर रही है।

इससे पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कहा कि उनकी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) से अलग होकर बनी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में गठबंधन को लेकर बातचीत कर रही है। सोमवार (11 मार्च) को 77 वर्ष के हुए अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया। इस दौरान उन्होंने पंजाब में कांग्रेस की योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी दी।

मोगा (पंजाब): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को यहां आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश में नफरत फैला रही है। राहुल ने यहां रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इस भूमि पर हमें गुरु नानक देव जी की याद आती है। गुरु नानक जी ने प्रेम और भाईचारे का रास्ता न केवल पंजाब को बल्कि पूरे देश को दिखाया था।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मगर आज देश में नफरत और गुस्से के हालात हैं। भाजपा के लोग और प्रधानमंत्री जी देश में नफरत फैला रहे हैं जिसके खिलाफ गुरु नानक देव जी ने अपना पूरा जीवन लगा दिया।.....एक तरह से यह उनके (गुरु नानक) के विचारों पर हमला है। यह स्थिति केवल पंजाब में नहीं बल्कि पूरे देश में है।’’ राहुल ने आरोप लगाया कि वास्तविक मुद्दों की अनदेखी की जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वह प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियों के सृजन और किसानों के लिए लाभकारी मूल्य जैसे वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप देश में युवाओं से पूछें कि आप क्या करते हैं? उनका उत्तर होता है, ‘कुछ नहीं’।’’

नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर में किसानों के प्रदर्शन के कारण मंगलवार को कम से कम 25 ट्रेन रद्द कर दी गईं। सात अन्य का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। उत्तर रेलवे ने यह जानकारी दी। दो ट्रेन नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस को क्रमश: जालंधर सिटी और ब्यास शहर तक ही चलाया गया। रद्द की गई ट्रेन में नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस, अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस, हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस और चंडीगढ़-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।

जिन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है उनमें दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और अमृतसर-सियालदह अकाल तख्त एक्सप्रेस शामिल है। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख