ताज़ा खबरें
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या

नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर में किसानों के प्रदर्शन के कारण मंगलवार को कम से कम 25 ट्रेन रद्द कर दी गईं। सात अन्य का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। उत्तर रेलवे ने यह जानकारी दी। दो ट्रेन नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस को क्रमश: जालंधर सिटी और ब्यास शहर तक ही चलाया गया। रद्द की गई ट्रेन में नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस, अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस, हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस और चंडीगढ़-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।

जिन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है उनमें दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और अमृतसर-सियालदह अकाल तख्त एक्सप्रेस शामिल है। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख