ताज़ा खबरें
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या

चंडीगढ़: पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविर पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद पंजाब ने अपने छह सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रशासनिक अमले को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की।

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, बैठक में कहा गया कि अभी हालात सामान्य हैं और सीमावर्ती इलाकों से लोगों को खाली कराने की कोई जरूरत नहीं है। मगर, एहतियात के तौर पर छह जिलों फिरोजपुर, तरण तारण, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और फाजिल्का को हाई अलर्ट पर रखा जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि इन जिलों के उपायुक्तों और पुलिस प्रमुखों से कहा गया है कि वे नागरिकों की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने की सभी आपात योजनाएं तैयार रखें। मुख्यमंत्री बुधवार को खुद पठानकोट से लेकर फिरोजपुर तक सीमावर्ती इलाकों का दौरा करेंगे। राज्य सरकार हालात की लगातार जानकारी रखने के लिए केंद्रीय गृह और रक्षा मंत्रालय के संपर्क में भी है।

मुख्यमंत्री अमरिंदर ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात भी की।

नौसेना की पश्चिमी कमान भी सतर्क

पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने पर वायुसेना के हमले के मद्देनजर नौसेना की पश्चिमी कमान भी अलर्ट पर है। नौसेना सीमावर्ती जल क्षेत्र में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। पश्चिमी कमान के एक अधिकारी ने बताया कि लगातार हालात की समीक्षा की जा रही है। जलीय सीमा क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख