ताज़ा खबरें
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या

नई दिल्ली: पंजाब के फिरोजपुर से शिरोमणि अकाली दल के सांसद शेर सिंह घुबाया मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए । उन्होंने सोमवार को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था । कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक घुबाया ने मंगलवार की सुबह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

उन्होंने सोमवार को अकाली दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि शिरोमणि अकाली दल ने दावा किया है कि शेर सिंह घुबाया को पार्टी से पहले ही निष्कासित किया जा चुका था। घुबाया प्रदेश की जलालाबाद विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं। 2009 में उन्होंने शिअद प्रमुख सुखबीर बादल के लिए जलालाबाद सीट खाली की थी और बाद में फिरोजपुर से संसदीय चुनाव लड़ा था।

अमृतसर: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान को लगता है कि भारत के खिलाफ परंपरागत तरीके से लड़ाई में वह हार रहा है तो वह अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से नहीं झिझकेगा। पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविर पर भारतीय वायुसेना के हमलों में मारे गए आतंकियों की संख्या पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए सेना में कैप्टन रह चुके अमरिंदर ने कहा, 'एक मरे या 100 मरें। यह साफ संदेश जोरदार तरीके से गया है कि भारत निर्दोष जवानों और नागरिकों की शहादत को बेकार नहीं जाने देगा।'

उन्होंने कहा कि कोई देश पूरी तरह युद्ध को सहन नहीं कर सकता। अमरिंदर सिंह ने कहा, 'अगर पाकिस्तान को लगा कि वह परंपरागत युद्ध में भारत के खिलाफ हार रहा है तो वह परमाणु शस्त्रों का इस्तेमाल करने में संकोच नहीं करेगा।' उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं और विनाशकारी शस्त्रों का इस्तेमाल किसी भी देश के हित में नहीं है, लेकिन इस्लामाबाद अगर अन्य लड़ाइयों में पराजय का सामना करता है तो वह उस स्थिति में इस तरह का दुस्साहस कर सकता है।

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) और अकाली दल (टकसाली) पंजाब में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गठबंधन करने के लिए तैयार हैं। शिअद से अलग होकर हाल में ही अकाली दल (टकसाली) का गठन किया गया था। अकाली दल (टकसाली) और पंजाब डेमोक्रेटिक एलायंस (पीडीए) के बीच सीटों के बटंवारे को लेकर गठबंधन के लिए बातचीत विफल रहने के बाद यह कदम उठाया गया है। शिअद (टकसाली) के महासचिव सेवा सिंह सेखवां ने शनिवार को कहा कि हमने पंजाब में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आप के साथ (गठबंधन के संबंध में) सफल बातचीत की है। एक या दो दिन में हम औपचारिक रूप से इस संबंध में घोषणा कर देंगे।

आप की राज्य इकाई के अध्यक्ष और संगरूर से सांसद भगवंत मान ने शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल टकसाली के अध्यक्ष रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा से अमृतसर में मुलाकात की थी और आप विधायक तथा विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने आगामी आम चुनाव में गठबंधन के सिलसिले में शुक्रवार को यहां सेखवां से मुलाकात की थी।

चंडीगढ़: पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविर पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद पंजाब ने अपने छह सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रशासनिक अमले को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की।

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, बैठक में कहा गया कि अभी हालात सामान्य हैं और सीमावर्ती इलाकों से लोगों को खाली कराने की कोई जरूरत नहीं है। मगर, एहतियात के तौर पर छह जिलों फिरोजपुर, तरण तारण, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और फाजिल्का को हाई अलर्ट पर रखा जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि इन जिलों के उपायुक्तों और पुलिस प्रमुखों से कहा गया है कि वे नागरिकों की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने की सभी आपात योजनाएं तैयार रखें। मुख्यमंत्री बुधवार को खुद पठानकोट से लेकर फिरोजपुर तक सीमावर्ती इलाकों का दौरा करेंगे। राज्य सरकार हालात की लगातार जानकारी रखने के लिए केंद्रीय गृह और रक्षा मंत्रालय के संपर्क में भी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख