कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। ममता ने कहा, कोई भी राज्यों से वहां रहने वाले नागरिकों को नहीं हटा सकता है। बंगाल को एनआरसी की जरूरत नहीं है और यह निश्चित रूप से यहां लागू नहीं होगा। मेरा सभी धर्मों में विश्वास है और किसी भी नागरिक को अपना स्थान नहीं छोड़ना पड़ेगा, चाहे वे बंगाली हों या किसी अन्य धर्म के।
ममता बनर्जी ने आगे कहा, हमारे देश में रहना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है, जब हम यहां अपना वोट डाल रहे हैं। बंगाल शांति का स्थान है और एनआरसी उस शांति को नष्ट कर देगा, मैं इसका कड़ा विरोध करती हूं। हमारी सरकार आपके साथ थी, और हमेशा आपके साथ रहेगी।