ताज़ा खबरें

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अब जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। गुरुवार को गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया। मंत्रालय ने अब उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा दी है। बताया जा रहा है कि खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के आरोपों के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। जल्द ही सीआरपीएफ के कमांडो जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में तैनात हो जाएंगे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को धनखड़ की सुरक्षा का जिम्मा संभालने का निर्देश दिया है। राज्यपाल को पूरे देश में सुरक्षा कवर दिया जाएगा यानी कि राज्यपाल धनखड़ जब भी देश में कहीं भी जाएंगे। वहां 'जेड' श्रेणी के तहत उनके साथ करीब 8-10 सुरक्षाकर्मी होंगे।

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के कार्यकर्ता और उसके परिवार की हत्या का दर्दनाक मामला सामने आाया है। बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक आरएसएस कार्यकर्ता, उसकी 8 महीने की गर्भवती पत्नी और 6 साल के बेटे की हत्या कर दी गई है। 35 साल के प्रकाश पाल, उसकी पत्नी ब्यूटी पाल (28) और बेटे अंगन मंगलवार को मृत पाया गया। कार्यकर्ता प्रकाश और उसकी पत्नी को चाकू से घोंप कर मारा गया था, वहीं उसके बेटे को तौलिये से गला घोंटकर।

भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा ने पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गुरुवार को निशाना साधा। भाजपा नेता कैलाश विजयवगीर्य ने ट्वीट किया, “यह क्या हो रहा है 'दीदी' आपके राज में।” विजयवगीर्य ने मुर्शिदाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ता प्रकाश पाल, उनकी गर्भवती पत्नी और उनके आठ वर्ष के बच्चे की कथित तौर पर क्रूर हत्या के संदर्भ में यह आरोप लगाया है। भाजपा नेता ने कहा, “इससे बुरा और क्या हो सकता है।”

कोलकाता: जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो से बदसलूकी करने वाले छात्र देबंजन बल्लभ चटर्जी पर हमला करने के आरोप में बंगाल के पूर्वी बर्दवान की एक जिला अदालत ने भाजपा के सभी समर्थकों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। देबंजन ने बुधवार शाम को हमला करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की। बल्लभ का आरोप था कि उसके साथ उसकी एक महिला दोस्त को भी अलीशा बस स्टैंड के पास भाजपा समर्थकों ने पीटा। बल्लभ के अनुसार मारपीट करने वालों ने ये भी कहा कि उन्होंने बाबुल सुप्रियो के साथ जो किया, उसके लिए उन्हें और भुगतना होगा।

बता दें कि कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में बीते 19 सितंबर को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो के साथ छात्रों ने बहुत बुरी तरह बर्ताव किया था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में जब सुप्रियो पहुंचे तो लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कोलकाता: करीब तीन हफ्ते बाद सार्वजनिक रूप से नजर आए कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने गुरुवार को शारदा चिटफंड घोटाला मामले में अलीपुर अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया जिसने पचास-पचास हजार रुपये की दो जमानत राशियों पर उन्हें जमानत दे दी। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कुमार को अग्रिम जमानत दे दी थी। कुमार फिलहाल पश्चिम बंगाल के अपराध अन्वेषण विभाग में अतिरिक्त महानिदेशक पद पर तैनात हैं।

यह उल्लेख करते हुए कि यह हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए उचित मामला नहीं है, उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने कहा था कि कुमार को अगर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किया जाता है तो उन्हें उचित अदालत द्वारा पचास-पचास हजार रुपये की दो जमानत राशियों पर तत्काल रिहा करना होगा। कुमार के वकील गोपाल हलदर ने बताया कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने गुरुवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुब्रत मुखर्जी के समक्ष आत्मसमर्पण किया और उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक उन्हें जमानत दे दी गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख