ताज़ा खबरें

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने विवादित टिप्पणी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तुलना जहरीले सांप से की। इस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के नेताओं से नियंत्रण खो दिया है और वे हताशा में बेतुकी बातें कर रहे हैं। ईंधन की बढ़ती कीमतों और रेलवे के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ शनिवार को बांकुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कल्याण बनर्जी ने सीतारमण के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा  कि जिस तरह एक जहरीले सांप के काटने से इंसान मर जाता है, उसी तरह निर्मला सीतारमण की वजह से देश के लोग एक के बाद एक मर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। तृणमूल के लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी ने सीतारमण को दुनिया की सबसे खराब वित्त मंत्री बताया। भाजपा ने उनकी टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल की अध्यक्ष ममता बनर्जी का पार्टी के नेताओं पर नियंत्रण नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि तृणमूल में भ्रष्टाचार शीर्ष से लेकर निचले स्तर तक फैल गया है।

कोलकाता: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने 6 महानगरों से कोलकाता के लिए विमान सेवा पर रोक लगाने का फैसला किया है। कोलकाता एयरपोर्ट की तरफ से कहा गया है कि 6 से 19 जुलाई या अगले आदेश तक दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता के लिए किसी विमान को अनुमति नहीं दी जाएगी और ना ही इन शहरों के लिए यहां से विमानों का संचालन होगा। 

कोलकाता एयरपोर्ट डायरेक्टर की ओर से कहा गया है कि यह फैसला कोविड-19 की वजह से पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से की गई अपील को ध्यान में रखकर किया गया है। गौरतलब है कि इन छह महानगरों में ही देश के सबसे अधिक कोरोना केस हैं। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में अब तक 20 हजार 488 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में 717 लोगों की मौत हो चुकी है तो 13 हजार 571 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में 6200 एक्टिव केस हैं।

कोलकाता: वैश्विक महामारी से पैदा हुए हालात को देखते हुए पश्चिम बंगाल में गरीबों को 'मुफ्त राशन' देने की योजना को आगे बढ़ा दिया गया है। अब उन्हें इसका फायदा जून 2021 क मिलता रहेगा। प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (30 जून) को यह एलान किया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय से यह मांग की है कि राज्य में मेट्रो सेवा को शुरू करने की इजाजत दी जाए, ताकि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को इसका फायदा मिल सके। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने जून 2021 तक लाभार्थियों को मुफ्त राशन देने की घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को देश की पूरी आबादी को मुफ्त राशन देना चाहिए।

ममता ने आगे कहा, "आज मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखा है। इसमें यह मांग की गई है कि जिस तरह से अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवाओं पर 15 जुलाई तक प्रतिबंध है, उसी तरह हॉटस्पॉट वाले स्थानों से कोलकाता आने वाली घरेलू उड़ानों पर भी पाबंदी लगाई जाए और जरूरी सवाओं से जुड़े लोगों के लिए मेट्रो को शुरू किया जाए।"

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से कोरोना वायरस से प्रभावित कम से कम पांच राज्यों से पश्चिम बंगाल में ट्रेन के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही साथ उन्होंने इन राज्यों से घरेलू उड़ान भेजने पर भी रोक लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से सप्ताह में एक बार उड़ान भरने की अनुमति दी जा सकती है। ममता बनर्जी ने पांच राज्यों का नाम लिए बिना राज्य सचिवालय में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मुख्य सचिव ने पांच राज्यों से ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से रोकने का अनुरोध किया है।'

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे पांच राज्य दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश हैं। इससे पहले, इन राज्यों से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को भी क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जाता था। उन्होंने कहा कि “हम एक दिन में कई उड़ानों की अनुमति देने के बजाय, अन्य राज्यों से आने वाली घरेलू उड़ानों की संख्या को प्रति सप्ताह एक तक प्रतिबंधित करने का अनुरोध करेंगे।” आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने पहले भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के खिलाफ आपत्तियां जताई थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख