ताज़ा खबरें

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामलों में तीव्र वृद्धि के मद्देनजर कोविड-19 के हॉटस्पॉट छह शहरों से कोलकाता के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध 15 अगस्त के लिए बढ़ा दिया गया है। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने ट्वीट किया, 'छह शहरों--दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, नागपुर और अहमदाबाद से कोलकाता हवाई अड्डे पर उड़ानों के आगमन पर पाबंदी 15 अगस्त, 2020 तक के लिए बढ़ा दी गई है।' इससे पहले हवाई अड्डे ने कहा था कि 31 जुलाई तक इन शहरों से कोई भी यात्री विमान कोलकाता नहीं पहुंचेगा।

वहीं, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 46 लोगों की मौत होने के साथ राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,536 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज हुई 46 मौतें, अभी तक कोविड-19 से एक दिन में हुई सर्वाधिक मृत्यु है।

गुवाहाटी: असम में बाढ़ की स्थिति में बृहस्पतिवार (30 जुलाई) को कुछ सुधार हुआ। हालांकि, एक और व्यक्ति की मौत के साथ ही प्रदेश में इस आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 108 हो गई है। सरकारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि ब्रह्मपुत्र एवं इसकी सहायक नदियों में आई बाढ़ के कारण प्रदेश के 22 जिलों में प्रभावित लोगों की संख्या अब घटकर 12 लाख रह गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि बुधवार (29 जुलाई) को 21 जिलों में यह संख्या 17 लाख थी।

असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने बाढ़ प्रभावित बरपेटा और बक्सा जिलों का दौरा किया, जहां उफनती नदियों ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार मोरी गांव जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे प्रदेश में इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 108 हो गई है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए हफ्ते में 2 दिन लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। यानी, राज्य में दो दिन पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। इसके साथ ही, ममता बनर्जी ने कहा कि 1 अगस्त को बकरीद के मौके पर राज्य में कोई लॉकडाउन नहीं रहेगा।

सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानें, सार्वजनिक और निजी परिवहन बंद रहेंगे. सिर्प आवश्यक सेवाएं ही चालूं रहेंगी। पेट्रोल पंप को खोलने की इजाजत दी गई है। कोर्ट में कामकाज, कृषि क्षेत्र और टी गार्डन्स, अंतरराज्यीय और अंतरराज्यीय माल ढुलाई और खाने के होम डिलीवरी की इजाजत रहेगी। ममता बनर्जी की सरकार ने राज्य में हफ्ते में दो दिन का लॉकडाउन पिछले हफ्ते से लागू किया है। अगला लॉकडाउन 29 जुलाई को निर्धारित है। राज्य में लॉकडाउन के चलते कोलकाता के सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएससीबीआई) से घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया था।

कोलकाता: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के मकसद से राज्य भर में लगाए गए पूर्ण लॉकडाउन के चलते शनिवार को पश्चिम बंगाल में जनजीवन की रफ्तार थम सी गई। हफ्ते में दो दिन प्रतिबंध लगाने की राज्य सरकार की योजना के तहत राज्य की सभी दुकानें बंद रहीं और परिवहन के सभी माध्यम सड़कों से नदारद रहे। इसी तरह का लॉकडाउन अगले बुधवार को भी प्रभावी रहेगा। राज्य में लॉकडाउन के दौरान केवल दवा की दुकानों और स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों को खुला रखने की अनुमति होगी।

कोलकाता हवाईअड्डे पर विमानों के परिचालन पर लॉकडाउन के दौरान रोक रहेगी क्योंकि सरकार ने नागर विमानन मंत्रालय से अनुरोध किया है कि लॉकडाउन के दौरान किसी उड़ान का परिचालन न किया जाए। पुलिस ने बिना वैध कारण के सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए महानगर में सभी बड़े चौराहों पर गश्त की। अधिकारियों ने बताया कि लोगों को घर से बाहर निकलने से रोकने के लिए विभिन्न हिस्सों में अवरोधक भी लगाए गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख