ताज़ा खबरें

कोलकाता: कोलकाता के बागबाजार की झुग्गियों में रहने वाले कम से कम 16 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद उन्हें पृथक-वास केंद्र भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कोरोना वायरस के मरीजों के संपर्क मे आए लोगों को पड़ोसी जिले के अन्य पृथक-वास केंद्र भेज दिया गया है। इनमें उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि बंगाल में निषिद्ध क्षेत्र के नियमों के तहत इलाके के स्थानीय लोगों को घर में पृथक रहने को कहा गया है।

आपको बता दें कि बागबाजार महिला कॉलेज के पास स्थित झुग्गियों में करीब एक हजार लोग रहते हैं। सूत्रों ने बताया कि इलाके के कम से कम 45 लोगों को महीने के शुरू से बुखार था। उन्होंने बताया कि छह जून को नमूने जांच के लिए भेजे गए और रिपोर्ट में 16 लोगों के संक्रामक रोग से पीड़ित होने की पुष्टि हुई। राज्य स्वास्थ्य नारायण स्वरूप निगम ने संपर्क करने पर कहा कि इलाके में पृथक करने और संक्रमण मुक्त करने के उपाय किए जा रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से अब तक 518 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के कारण 12 और मौतें हुईं, जिसमें राज्य में मृतकों की संख्या 518 हो गई। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन में कहा गया, ''सभी 12 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुईं, जिन्हें कोरोना वायरस का भी संक्रमण था। बुधवार से, 435 लोगों में कोविड-19 का संक्रमण होने का पता चला है, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 12,735 हो गई है। बीमारी से ठीक होने के बाद कम से कम 468 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 7,000 तक पहुंच गई। बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में ठीक होने की दर 54.97 फीसदी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख