ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

कोलकाता: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। ऐसा पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफिले पर हुए पथराव के बाद हुआ है। इस हमले में विजयवर्गीय की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए थे जिसमें उनके हाथ में चोट लग गई थी। हमले के बाद जब उन्होंने अपना मेडिकल कराया तो उसमें पता चला कि उनके हाथ में लिगामेंट फ्रैक्चर हो गया है।

इस हमले के बाद अब भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ाकर उसे जेड प्लस कर दी गई है। अब उन्हें बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिलेगी। बता दें कि बंगाल में बीते दिनों नड्डा दौरे पर गए थे। दक्षिण 24 परगना में उनके काफिले पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थित लोगों ने हमला कर दिया था। बुलेटप्रूफ गाड़ी होने की वजह से नड्डा इस हमले से बच गए थे।

बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं बंगाल के भाजपा प्रभारी के तौर पर विजयवर्गीय लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं और राज्य में पार्टी की स्थिति मजबूत करने में लगे हुए हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीति दलों के तेवर एक-दूसरे के लिए सख्त होते जा रहे हैं। बंगाल सरकार में मंत्री और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता सुब्रत मुखर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर संगीन आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि भगवा पार्टी अगर बंगाल चुनाव जीतने में असफल रहती है तो वह मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की हत्या करवा सकती है। ममता सरकार पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर भाजपा बंगाल में विधानसभा चुनाव नहीं जीतती है तो अपने लोगों को भेजकर ममता बनर्जी की हत्या की साजिश रच सकती है।'

पश्चिम बंगाल की राजनीति में जमकर हिंसा हो रही है। भाजपा लगातार टीएमसी पर अपने कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगा रही है। हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था। कैलाश विजयवर्गीय की चलती कार पर शीशे तोड़ दिए गए थे। इस घटना में वह बालबाल बचे। पार्टी ने टीएमसी को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहाया था।

कोलकाता: डायमंड हार्बर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर हमले में कथित संलिप्तता को लेकर दक्षिण 24 परगना जिले के विभिन्न हिस्सों से शनिवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने मीडिया को बताया कि इसके साथ ही भाजपा नेता पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 15 हो गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को गिरफ्तार किए गए सभी आठ लोगों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें दंगे, लोक सेवक के कार्य में बाधा पहुंचाने और अन्य अपराध शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि अदालत में पेश किए जाने के बाद उन्हें छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। दक्षिण 24 परगना जिला पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था।

कोलकाता: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के तीन आईपीएस अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाने का आदेश जारी किया है। बता दें कि भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हमले को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इससे पहले गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव को समन भेजकर तलब किया और अब तीन आईपीएस अधिकारियों को बंगाल से दिल्ली बुला लिया गया है।

गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद से यहां के हालात ठीक नहीं हैं। जेपी नड्डा की बंगाल यात्रा के दौरान गुरुवार को 24 परगना में उनके काफिले पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया था। नड्डा ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद यहां के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर तमाम तरह के सवाल भी उठने लगे। यहां तक की गृह मंत्री अमित शाह ने नड्डा के काफिले पर हुए हमले के एक घंटे बाद ही रिपोर्ट मांगी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख