ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल में कोहरे के कारण मंगलवार देर रात जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी शहर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

बताया जा रहा है कि जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में मंगलवार देर रात एक डंपर यहां के मयनातली के रास्ते कहीं जा रहा था। इसी दौरान लो विजिबिलिटी के चलते इस डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर पलट गया और इसकी चपेट में आने से 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि 18 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना की सूचना के बाद तत्काल पुलिस और राहत टीमों को मौके पर भेजा गया।अंदेशा जताया जा रहा है कि इस घटना में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए लोग किसी विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने हादसे में घायल तमाम लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

कोलकाता: महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को केंद्र सरकार ने 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की है। इसपर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पलटवार करते हुए कहा कि मुझे पराक्रम का सही अर्थ नहीं पता है। हो सकता है कि इसके 3-4 अर्थ हों इसलिए मैं अभी चर्चा नहीं कर सकती हूं। उन्होंने कहा कि मैं तो 'देशनायक दिवस' मनाऊंगी।

बता दें कि केंद्र सरकार ने मंगलवार को नेताजी की जयंती (23 जनवरी) को 'पराक्रम दिवस' के तौर मनाने का एलान किया। वहीं, दूसरी ओर बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया है और कहा है कि हम नेताजी की जयंती अपने अनुसार मनाएंगे। 

वहीं केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बताया कि इस बार नेताजी के जन्मदिन के अवसर पर कोलकाता के विक्टोरिया हॉल में भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच हिंसक झड़पों की खबरें लगातार आ रही हैं। कोलकाता में भाजपा के रोड शो पर सोमवार को कथित पर पथराव किया गया। क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में मुख्‍यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की रैली के बाद कोलकाता में यह घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, छत से बोतलें फेंकी गईं और तृणमूल कांग्रेस का झंडा लिए कुछ लोगों ने 'वापस जाओ, वापस जाओ' के नारे भी लगाए। कोलकाता के मुडियाली क्षेत्र में बड़ी संख्‍या में पुलिसबल तैनात किया गया है, यह स्‍थान सीएम ममता बनर्जी के घर के करीब है।

गौरतलब है कि इससे पहले, पिछले साल 10 दिसंबर को भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पश्चिम बंगाल में ईंट और पत्‍थरों से हमला किया गया था, इस हमले में कई कारों को नुकसान पहुंचा था। भाजपा ने उस समय आरोप लगाया था कि पार्टी के कुछ नेताओं को भी हमले में चोट आई है। उन्‍होंने राज्‍य की ममता बनर्जी की सरकार पर सुरक्षा में गंभीर कोताही बरतने का आरोप लगाया थी।

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को कोलकाता की रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में होने वाले चुनाव में सत्तारूढ़ा पार्टी तृणमूल कांग्रेस की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराऊंगा। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा। उन्होंने सीएम ममता को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि नंदीग्राम से ममता बनर्जी को 50 हजार से अधिक वोट से हराऊंगा, नहीं तो राजनीति छोड़ दूंगा। उन्होंने ममता बनर्जी द्वारा नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आपने नंदीग्राम के लिए क्या किया? आपने कितना विकास किया है यहां की जनता को जवाब दीजिए।

सुवेंदु ने ममता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दीदी तो नंदीग्राम आंदोलन की वजह से 2011 में सत्ता में आई, लेकिन नंदीग्राम आंदोलन के दौरान किसानों पर गोली चलाने वाले पुलिस अधिकारी अरुण गुप्ता को उनकी सरकार ने चार बार एक्सटेंशन दिया है। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम की जनता ममता बनर्जी को कभी माफ नहीं करेगी। इस बार ममता की बुरी हार होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख