ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पेगासस स्‍कैंडल और दैनिक भास्‍कर पर छापा मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। बुधवार को ममता मीडिया से रूबरू हुईं। पेगासस मसले पर ममता ने कहा कि मेरा फोन हेक किया गया। एन राम ने जांच के लिए कहा है। दैनिक भास्‍कर पर भी छापेमारी की गई। उन्‍होंने सवाल किया कि क्‍या काला धन केवल विपक्ष के पास है, मीडिया में है। उन्‍होंने कहा कि पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट के सिंटिंग जज के निगरानी होनी चाहिए।

केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के अभियान में जुटीं ममता से जब पूछा गया कि क्‍या वे अगले वर्ष पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रचार करेंगी और क्‍या आपको लगता है कि विपक्ष को एक साथ प्रचार करना चाहिए तो बंगाल की सीएम ने कहा, एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म होना चाहिए जिस पर विपक्ष एक साथ काम करें। संसद सत्र के बाद हम एक साथ काम कर सकते हैं। संयुक्‍त विपक्ष का चेहरा कौन होना चाहिए, इस सवाल पर ममता ने कहा, 'मैं राजनीतिक भविष्‍यवक्‍ता नहीं हूं। यह स्थितियों पर निर्भर करता है।

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। बंगाल चुनाव के बाद प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की यह पहली मुलाकात है। बंगाल चुनाव प्रचार के दौरान दोनों एक दूसरे पर तीखे हमले करते हुए दिखे थे। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा था। संविधान के मुताबिक प्रोटोकॉल विजिट थी। बैठक में कोरोना की स्थिति और उससे लड़ने के लिए वैक्सीन को लेकर बातचीत की गई। इसके अलावा बंगाल के प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बातचीत की गई। जिस उन्होंने कहा कि देखेंगे।'

इसी दौरान उन्होंने कहा कि पेगासस जासूसी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में की जानी चाहिए। बता दें, इजरायली कंपनी के स्पाइवेयर पेगासस के जरिए संभावित जासूसी के लिए विपक्षी नेताओं, दो केंद्रीय मंत्री और 40 पत्रकारों को टारगेट बनाया गया था। मानसून सत्र से पहले यह लिस्ट सामने आने के बाद से संसद में इस मामले को लेकर काफी हंगामा हो रहा है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को अपने पांच दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली पहुंचीं। वह मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकती हैं। पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के बाद बनर्जी की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात होगी।

तृणमूल कांग्रेस की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, ममता बनर्जी मंगलवार को शाम चार बजे प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगी। बनर्जी का मंगलवार को कमलनाथ, आनंद शर्मा और अभिषेक मनु सिंघवी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है। सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकती हैं।

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में हैं। पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने वाली ममता बनर्जी का विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद यह पहला दिल्ली दौरा है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में पेगासस फोन हैकिंग घोटाले की जांच के लिए पैनल गठित किया है। सेवानिवृत्त जज एमवी लोकुर और ज्योतिर्मय भट्टाचार्य इस पैनल की अध्यक्षता करेंगे। यह फैसला तृणमूल कांग्रेस के सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम उन संभावितों की लिस्ट में आने के बाद लिया गया, जिनकी इजराइल द्वारा बनाए गए पेगासस स्पाइवेयर के जरिए जासूसी की गई थी। ममता ने कहा कि जांच होगी कि हैकिंग कैसे की गई। उम्मीद है कि ये छोटा कदम दूसरों को जगाएगा। हम चाहते हैं जल्द से जल्द जांच हो। बंगाल के कई लोगों की फोन टैपिंग हुई है।

बता दें कि पेगासस मामले पर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि सरकार को जेपीसी बनानी चाहिए या सुप्रीम कोर्ट से जांच के लिए मौजूदा जज नियुक्त करने का अनुरोध करना चाहिए। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने एक एजेंसी से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेगासस मुद्दे पर संसद में बयान देना चाहिए, उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि क्या जासूसी की गई थी?

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख