ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: बंगाल विधानसभा उपचुनाव की 3 सीटों के नतीजे आज (3 अक्टूबर) आने हैं, जिनके लिए मतगणना शुरू हो गई है। इन तीन सीटों में सबसे अहम भवानीपुर सीट है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से उम्मीदवार हैं। ओडिशा की पीपली सीट पर भी उपचुनाव का आज नतीजा आएगा। बंगाल की भवानीपुर सीट पर शुरूआती मतगणना में ममता बनर्जी आगे चल रही है।

गौरतलब है कि नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव हारने के बाद ममता बनर्जी इस सीट से चुनाव में खड़ी हुई हैं। यानी आज उपचुनाव के नतीजे में ममता बनर्जी के भाग्य का फैसला हो जाएगा। इसके अलावा, मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज सीट और जांगीपुर सीट के उपचुनाव के नतीजे भी साथ ही जारी किये जाएंगे। वहीं, तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि ममता बनर्जी 50 हजार से अधिक वोटों के अंतर के साथ भवानीपुर सीट से जीतेंगी। इस पर भाजपा का कहना है कि भवानीपुर सीट पर उसकी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ममता बनर्जी को अच्छी-खासी टक्कर दे रही हैं। 30 सितंबर को निर्वाचण आयोग के अधिकारियों ने बताया था कि शाम पांच बजे तक भवानीपुर सीट पर 53.32 प्रतिशत मतदान हुआ।

कोलकाता: कोलकाता की हाई प्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा सीट और मुर्शिदाबाद की जंगीपुर व शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हुआ। शाम पांच बजे के आंकड़ों के मुताबिक भवानीपुर में 53.32-फीसद और जंगीपुर व शमशेरगंज में क्रमश: 76.12 व 78.60 फीसद वोट पड़े।

तीनों विधानसभा केंद्रों के विभिन्न बूथों पर शाम 6.30 बजे के बाद भी मतदाताओं की कतार लगी थी, इसलिए वोट प्रतिशत बढ़ना लाजिमी है। मतगणना 3 अक्टूबर को होगी। भवानीपुर में मतदान की गति बाकी दोनों सीटों की तुलना में काफी धीमी रही। सूबे में कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में यहां 61.79 फीसद वोट पड़े थे, जबकि 2016 के विधानसभा चुनाव में जंगीपुर में 83.82 व शमशेरगंज में 81.92 फीसद मतदान हुआ था।

भवानीपुर उपचुनाव में भाजपा के मुख्‍य चुनाव एजेंट कल्याण चौबे पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर उनकी कार के शीशे तोड़ दिए।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की भवानीपुर (भबानीपुर) विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुक़ाबला भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से है। उपचुनाव के मद्देनज़र सुरक्षा के भी पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं। भवानीपुर में केंद्रीय बलों की 35 कंपनियां तैनात की गई हैं। इस सीट के सभी 269 बूथ को संवेदनशील घोषित किया गया है। सीएम बने रहने के लिए ममता के लिए ये जीत जरूरी है। दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर के अलावा मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर और समसेरगंज सीटों पर भी उपचुनाव हो रहा है।

दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर क्षेत्र में तीन लाख से अधिक मतदाता आज तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के भाग्य पर मुहर लगाएंगे, जो सीएम के अपने 6 महीने के कार्यकाल की समाप्ति से पहले एक विधायक के तौर पर राज्य विधानसभा में प्रवेश करना चाह रही हैं। इस सीट के सभी 269 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि तीन निर्वाचन क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की कुल 72 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें से 35 सिर्फ भबानीपुर भेजी गईं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज वोटिंग होगी। यहां मुकाबला बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल के बीच है। ममता के लिए यह उपचुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। उनके लिए हर हाल में जीत जरूरी है। अगर वह हारती हैं तो उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देने होगा। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को चुनावी दंगल में पटखनी दी थी। हालांकि, उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

उपचुनाव के मद्देनजर इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर गुरुवार को मतदान होगा, उनके 200 मीटर के दायरे में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।

दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट के उपचुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने श्रीजीव विश्वास को मैदान में उतारा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख