ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि स्कूल और कॉलेज 16 नवंबर से फिर से खुलेंगे और मुख्य सचिव को इसके लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार कक्षा 9 से 12वीं तक कक्षाएं फिर से शुरू करने के लिए अधिसूचना जारी करेगी। उन्होंने कहा कि अन्य कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय बाद में कोविड-19 की आपात स्थिति के आधार पर किया जाएगा। राज्य सचिवालय के एक सूत्र ने बताया कि कॉलेजों में भौतिक कक्षाएं फिर से शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।

सीएम बनर्जी ने सिलीगुड़ी में उत्तर कन्या में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद मुख्य सचिव एच के द्विवेदी से कहा, ‘16 नवंबर से स्कूल-कॉलेज फिर से खोलें। उससे पहले आपको वहां सफाई और अन्य उपाय करने होंगे।'

कोलकाता: बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तथा भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश में सनानत धर्म के लोगों पर हमले की निंदा की है और हिंदुओं की रक्षा के लिए जल्द से जल्द संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू करने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात के मद्देनजर बंगाल में सीएए जरूरी है। यहां से रोहिंग्या को खदेड़ना होगा। नंदीग्राम में शनिवार को एक हिंदू संगठन की ओर से आयोजित पदयात्रा में भाजपा नेता ने कहा कि बांग्लादेश में मेरे हिंदू भाई-बहन संकट में हैं, उन्हें जिहादी ताकतों के हाथों गंभीर उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है। सनातन धर्म में सबसे बड़े त्योहारों में तोड़फोड़ की गई। मूर्तियों को तोड़ा गया। हिंदू भाइयों को मारा गया। माता-बहनों का सम्मान लूटा गया। हम कब तक इस जुल्म को सहेंगे?

बंगाल से रोहिंग्या को खदेड़ना होगाः सुवेंदु

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश हिंसा के मद्देनजर बंगाल में सीएए जल्द लागू करना होगा और राज्य से रोहिंग्या को खदेड़ना होगा। नहीं तो बंगाल में जिहादी ताकतों का मनोबल बढ़ेगा और वे यहां भी उत्पीड़न कर सकते हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दुर्गा पूजा फेस्टिवल के बाद कोविड-19 केसों में उछाल देखने में आया है। कोरोना केसों का ग्राफ इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि शहर के 'सेफहाउस' और क्‍वारंटीन सेंटर्स को सोमवार से फिर से खोलने का फैसला किया गया है ताकि जरूरतमंद मरीजों को आइसोलेट किया जा सके। ऐसा लगता है कि दुर्गा पूजा और पंडाल की 'अफरातफरी' की कीमत शहर में केसों की संख्‍या बढ़ने के रूप में सामने आई हैं। कोलकाता में शुक्रवार को कोरोना के 242 नए केस दर्ज किए गए, जबकि पिछले शुक्रवार को यह संख्‍या महज 127 थी। सामने आए इन 242 मामलो में 150 ऐसे लोग शामिल हैं। जिन्‍हें दोनों टीके लग चुके हैं, जबकि पहली डोज लेने वाले 15 लोग भी संक्रमण का शिकार बने हैं।

अधिकारी पिछले सप्‍ताह दुर्गा पूजा फेस्टिवल के दौरान सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करने में लापरवाही को कोरोना मामले बढ़ने की वजह मान रहे हैं। कोलकाता म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन के हेल्‍थ इन चार्ज अतिन घोष ने कहा, 'हमने देखा कि दुर्गा पूजा के दौरान बड़ी संख्‍या में लोग घर से बाहर सड़कों पर निकले।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की हाईप्रोफाइल सीट भवानीपुर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारी मतों से जीत हासिल की है। ममता बनर्जी ने प्रतिद्वंदी भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल को 58,832 मतों से हरा दिया है। वहीं, प्रियंका टिबरेवाल ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। वहीं अब इस जीत पर ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि यहां लगभग 46 फीसदी लोग गैर-बंगाली हैं। उन सभी ने मुझे वोट दिया है। पश्चिम बंगाल के लोग भवानीपुर देख रहे हैं, जिसने मुझे प्रेरित किया है।

हमारी पार्टी के खिलाफ हुआ था षडयंत्र: ममता

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद जीत की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 58,832 मतों के अंतर से जीता है और निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि यहां लगभग 46 फीसदी लोग गैर-बंगाली हैं। उन सभी ने मुझे वोट दिया है। पश्चिम बंगाल के लोग भबनीपुर देख रहे हैं, जिसने मुझे प्रेरित किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख