ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

कोलकाता: कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आज ममता बनर्जी सरकार से हनुमान जयंती समारोह के दौरान शांति बनाए रखने के लिए केंद्र से अर्धसैनिक बलों की मांग करने को कहा है। यह आदेश रामनवमी के जुलूस के दौरान बंगाल के हावड़ा और हुगली जिलों में हुई हिंसा की पृष्ठभूमि में आया है।

अदालत ने राज्य पुलिस को उन क्षेत्रों में रूट मार्च करने का निर्देश दिया, जहां हनुमान जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। अदालत ने कहा कि रामनवमी के दौरान और उसके बाद सांप्रदायिक हिंसा के बाद जिन क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू है, वहां किसी भी रैली की अनुमति नहीं दी जाएगी। अर्धसैनिक बल विश्वास पैदा करेंगे और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

अदालत ने कहा, "अगर स्थानीय पुलिस को शांति भंग होने की आशंका है, तो पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। रोकथाम इलाज से बेहतर है। राज्य पुलिस को अर्धसैनिक बलों की सहायता लेने का निर्देश दिया जाता है।" कोर्ट ने राज्य प्रशासन से अपने खुफिया नेटवर्क को मजबूत करने के लिए भी कहा। अदालत ने कहा कि हावड़ा के शिबपुर में छतों से पथराव किया गया।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में राम नवमी के दिन हुई हिंसा में शामिल एक आरोपी को राज्य की पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर रामनवमी के दिन शोभायात्रा के दौरान कथित तौर पर अपने पास रिवॉल्वर रखने का आरोप है। पुलिस ने युवक को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी की सूचना पश्चिम बंगाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। बता दें कि बीते दिनों हावड़ा के शिबपुर और काजीरा इलाकों में दो समूहों के बीच हुई झड़प को लेकर सीआईडी भी जांच कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस युवक को गिरफ्तार किया है, सोशल मीडिया पर उसे लेकर एक वीडियो है। इस वीडियो में आरोपी युवक शोभायात्रा के दौरान हाथ में रिवॉल्वर लिए दिख रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान, युवक ने स्वीकार किया कि राम नवमी में शोभायात्रा के दौरान उसके पास एक रिवॉल्वर थी। हमने आरोपी से पूछताछ के बाद फिलहाल उसे राज्य सीआईडी के हवाले कर दिया है।

दीघा (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह दंगाइयों को बचकर भागने नहीं देंगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा करा कर भगवान राम के नाम को बदनाम किया।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुगली और हावड़ा जिलों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं।

ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘हुगली और हावड़ा में हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ है। वह बंगाल में हिंसा के लिए अन्य राज्यों से गुंडों को लाई, जो हमारी संस्कृति में नहीं है।'' उन्होंने कहा,‘‘वे एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा कर हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं। लेकिन दंगाइयों का कोई धर्म नहीं है, वे महज राजनीतिक गुंडे हैं। मैं हर किसी से शांति बरतने की अपील करती हूं।''

पुरबा मेदिनीपुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय बल राज्य में दंगे भड़काने के लिए आए थे। ममता बनर्जी सोमवार को पुरबा मेदिनीपुर के दौरे पर थीं, जहां उन्होंने लोगों के लिए जन कल्याणकारी सेवाओं की शुरुआत की।

ममता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "यहां केंद्रीय बल आए, एक पांच सितारा होटल में रुके, दंगे भड़काए। उन्होंने फिर बाजेपी के लोगों के साथ बैठक की और वापस चले गए। उनके आने से पहले, सबसे पहले उनसे पूछें कि 100 दिनों के रोजगार (मनरेगा) के लिए पैसा कहां हैं? पहले ये बताओ, फिर बंगाल में दंगे भड़काने के लिए आओ।"

सीएम ममता ने लोगों से आगामी पंचायत चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "मैं आप लोगों के लिए सब कुछ करूंगी, लेकिन आपसे अनुरोध है कि पंचायत और 2024 के चुनावों में दंगे कराने वाली पार्टी बीजेपी का समर्थन न करें।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख