ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुए पंचायत चुनावों ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। पंचायत चुनावों के दौरान वामपंथियों और कांग्रेस के अप्रत्याशित पुनरुत्थान के साथ भाजपा के वोट शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में 2024 के चुनावों में राज्य से 35 लोकसभा सीटें हासिल करने के पार्टी के महत्वाकांक्षी लक्ष्य पर सवाल उठने लगा है।

वामपंथियों और कांग्रेस के बढ़े वोट शेयर

हालांकि, पंचायत चुनावों ने बंगाल भाजपा ने 22.88 फीसदी वोट शेयर के साथ अपनी मुख्य विपक्षी स्थिति बरकरार रखी है, लेकिन यह 2021 के विधानसभा चुनावों में मिले 38 फीसदी वोट से काफी कम है। जबकि वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन ने अपना वोट शेयर दोगुना कर 20.80 फीसदी कर लिया है, जो पिछले राज्य चुनाव में 10 फीसदी था। यह भाजपा के सामने एक महत्वपूर्ण चुनौती पेश कर रहा है।

टीएमसी ने पिछले विधानसभा चुनावों में लगभग 48 फीसदी के अपने वोट शेयर को पार करते हुए लगभग 51.14 फीसदी का अपना उच्चतम वोट शेयर हासिल किया।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के घोषित नतीजों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अपने वर्चस्व को कायम रखने में सफल हुई है। दो साल पहले टीएमसी ने विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) बुधवार को बंगाल में हिंसा प्रभावित ग्रामीण चुनावों में भारी जीत की ओर अग्रसर दिख रही है। रात भर हुई मतपत्रों की गिनती ने उसे राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) द्वारा अब तक घोषित परिणामों में अजेय बढ़त दी है।

भाजपा चौथाई तक ही पहुंची

एसईसी के अनुसार, बुधवार सुबह आठ बजे तक टीएमसी ने 34,359 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत हासिल कर ली है, साथ ही 752 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, टीएमसी की निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा 9,545 सीटें जीत चुकी है और 180 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य की कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटों के लिए चुनाव हुए थे। सीपीआई (एम) ने 2,885 सीटें जीत ली हैं और 96 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस ने 2,498 सीटें जीतीं और 72 पर आगे चल रही है।

कोलकता: पश्चिम बंगाल में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 63,229 ग्राम पंचायतों में से 3,700 से अधिक पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि अन्य 3,167 पंचायतों में उसके उम्मीदवार आगे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 673 सीट पर जीत दर्ज की है और 782 पर उसके उम्मीदवार आगे हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने 241 सीट पर जीत दर्ज की है और 627 से अधिक ग्राम पंचायत सीट पर आगे है, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस 107 ग्राम पंचायत सीट पर जीत दर्ज की तथा 241 अन्य पर आगे है।

अधिकारियों ने बताया कि करीब 74,000 सीट पर हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह आठ बजे शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। इनमें ग्राम पंचायत सीट के अलावा 9,730 पंचायत समिति की सीट और 928 जिला परिषद सीट शामिल हैं। राज्य के 22 जिलों में करीब 339 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

कोलकता: पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आज आएंगे. 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। मतगणना के लिए सभी केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले गए थे. इस दौरान अलग-अलग ज़िलों में जमकर हिंसा भी हुई थी। चुनावी प्रक्रिया के दौरान 27 लोगों की मौत हुई थी। हिंसा के बाद सोमवार को करीब 700 बूथों पर फिर से वोटिंग भी हुई थी।

ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और ज़िला परिषद की कुल 73,887 सीटों के नतीजे आज आएंगे। कल पश्चिम बंगाल के राज्यपाल दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात भी की थी। सत्तारूढ़ टीएमसी का कहना है कि हिंसा के लिए विपक्ष ज़िम्मेदार है, क्योंकि तृणमूल चुनाव जीत रही है। बीजेपी ने इन मौतों के लिए टीएमसी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है।

पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीट के लिए शनिवार को हुए मतदान में 5.67 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे। शनिवार को हुए चुनाव में 80.71 प्रतिशत मतदान हुआ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख