ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी सरकार के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों को बुधवार को खारिज करते हुए कहा कि वह(राहुल गांधी) अभी बच्चे हैं। कांग्रेस जहां राहुल गांधी को पीएम नरेंद्र मोदी के समकक्ष महागठबंधन का प्रधानमंत्री उम्मीदवार पेश करना चाहा रही है, वहीं महागठबंधन में शामिल तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने उन पर टिप्पणी कर कुछ अलग संदेश देना चाहा है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, ममता के बयान से ऐसा जाहिर हो रहा है कि महागठबंधन की जीत होने की स्थिति में भी टीएमसी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं मानती है।

ममता ने कहा कि उन्होंने(राहुल) वही कहा है जो महसूस किया। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी। वह अभी बच्चे हैं। मैं इस बारे में क्या कहूंगी? ममता ने राष्ट्रीय चुनाव से पहले राहुल के न्यूनतम आय वायदे पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। न्यूनतम आय के राहुल के वादे के बारे में पूछे जाने पर ममता ने कहा कि उन्होंने (कांग्रेस) एक घोषणा की है और हमारे लिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को वादा किया कि लोकसभा चुनावों के बाद अगर विपक्षी गठबंधन सत्ता में आया तो नोटबंदी की जांच करायी जाएगी और योजना आयोग को बहाल किया जाएगा। ममता ने अपनी पार्टी के चुनावी घोषणापत्र को जारी करते हुए कहा कि 100 दिनों के काम की योजना को बढ़ाकर 200 दिनों का किया जाएगा और इसके तहत मजदूरी भी दोगुनी की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम नोटबंदी के फैसले की जांच कराएंगे और योजना आयोग को वापस लाएंगे।

नीति आयोग की कोई उपयोगिता नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम मौजूदा जीएसटी की समीक्षा करेंगे। अगर इससे वास्तव में लोगों को मदद मिल रही है तो हम इसे बनाए रखेंगे।’’ ममता ने बीएसएफ के पूर्व महानिदेशक के के शर्मा को लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल और झारखंड का विशेष पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त करने पर भी आपत्ति जतायी। उन्होंने कहा, ‘‘एक अवकाशप्राप्त पुलिस अधिकारी किस प्रकार पुलिसकर्मियों की तैनाती पर गौर कर सकता है?

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी चार अप्रैल से अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगी और प्रदेश में तकरीबन 100 रैलियों को संबोधित करेंगी। लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल के घोषणापत्र जारी करते हुए ममता ने कहा, ‘‘मेरे चुनाव अभियान की शुरूआत चार अप्रैल से होगी और यह 17 मई तक जारी रहेगी। मैं करीब 100 रैलियों को संबोधित करूंगी। मैं असम में भी रैली को संबोधित करूंगी।’’

तृणमूल के सूत्रों ने बताया कि वह प्रदेश की 42 लोकसभा क्षेत्रों में से कम से कम दो रैलियों को संबोधित करेंगी। ममता ने कहा कि वह 31 मार्च को प्रचार के लिए आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगी।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अपना हमला तेज करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काम करने की शैली को बिल्कुल एक जैसा करार दिया। राहुल लगातार भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते आ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दोनों ही सरकारें बिना किसी से सलाह मशविरा के और जनता की आवाज की अनदेखी कर चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी की कार्यशैली एक जैसी है और आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि वह “अपने भाषणों में केवल झूठे वादे” करते हैं।

राहुल गांधी ने मालदा की रैली में कहा- “नरेन्द्र मोदी अपने भाषणों में झूठ बोलते हैं। जहां भी वह जाते हैं एक के बाद एक झूठ बोलते हैं।” अप्रैल 2016 के बाद राहुल की यह पहली पश्चिम बंगाल में रैली थी। पीएम मोदी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि “पुराने दिनों में जैसे वामपंथी तरीके अपनाते थे वही वह अपना रही हैं।” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- “बंगाल सिर्फ व्यक्ति चला रहा है। वह किसी से सलाह मशविरा नहीं करती है। वह जानती हैं कि उन्हें क्या करना है। क्या बंगाल की आवाज नहीं है? कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यहां पर पीटा जाता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख