ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

श्रीरामपुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी के माध्यम से बड़े पैमाने पर काले धन को सफेद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब उन्हीं पैसों का इस्तेमाल वोट खरीदने के लिए किया जा रहा है। ममता ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी अपने पक्ष में वोट सुनिश्चित करने के लिए बंदूक और गुंडों का आयात कर रही है। पश्चिम बंगाल में हम ऐसी स्थिति पैदा करने की अनुमति नहीं देंगे।

तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी रैली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ''मोदी बाबू काले धन को सफेद बनाने के लिए आप जबरन लोगों पर नोटबंदी थोप सकते हैं और चुनाव के दौरान आप इसे वोट खरीदने के लिए खर्च कर सकते हैं लेकिन बंगाल में आप मतदाताओं को कभी नहीं खरीद सकते हैं।" तृणमूल प्रमुख ने कहा, ''चुनाव के बाद आप (मोदी) उखाड़ फेंक दिये जाएंगे। हमारी सरकार यह साबित करेगी कि नोटबंदी कितना बड़ा घोटाला थी।" ममता ने अपना हमला जारी रखते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के ''गुंडे" हथियारों के साथ जुलूस निकाल रहे हैं ताकि माहौल खराब किया जा सके और आतंक फैलाया जा सके।

रानाघाट (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए उन्हें ‘‘स्टीकर दीदी’’ करार दिया और कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर वह अपनी सरकार का लेबल चस्पा कर देती हैं। मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि मतदाताओं ने जिन कारणों से पश्चिम बंगाल में वामपंथ को हटाकर उनकी पार्टी का समर्थन किया उसे उन्होंने पूरा नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल ने ‘‘गुंडागर्दी, सिंडिकेट और उगाही’’ के माध्यम से राज्य के लोगों की दुर्दशा कर रखी है।

उन्होंने कहा, ‘‘स्पीडब्रेकर दीदी स्टीकर दीदी भी हैं। वह लोगों के लिए मुफ्त बिजली या राशन जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं पर स्टीकर लगाकर दावा करती हैं कि ये लाभ राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं।’’ मोदी ने पहले इससे पहले राज्य में केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में बाधा डालने के लिए बनर्जी को ‘‘स्पीडब्रेकर दीदी’’ बताया था। मोदी ने कहा कि बनर्जी ने बंगाल के लोगों से धोखा किया है ‘‘जिन्होंने उन पर इतना भरोसा किया और उनका सम्मान किया’’ और जिन कारणों से मतदाताओं ने वामपंथ को सत्ता से बाहर किया उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है।

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले चुनाव आयोग ने सात पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तीन पुलिस अधिकारी, बर्दवान जिले में दो पुलिस अधिकारी, उत्तर 24 परगना जिले के एक पुलिस अधिकारी के अलावा बांकुड़ा जिले के बिष्णुपुर के एसडीपीओ का तबादला कर दिया गया है।

कोलकाता: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने साध्वी प्रज्ञा को लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने के पार्टी के फैसले का बचाव करते हुए सोमवार को कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं और मालेगांव विस्फोट मामले के असली गुनहगार कानून से बच गए। साल 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में जमानत पर चल रही साध्वी प्रज्ञा को भाजपा ने भोपाल सीट से उम्मीदवार बनाया है। शाह ने कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह पूरी तरह से सही फैसला है। उनके खिलाफ आरोप निराधार हैं। उनके या स्वामी असीमानंद के खिलाफ कुछ भी साबित नहीं हुआ है।’’

उन्होंने दावा किया कि ‘‘असली गुनाहगारों’’ को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिया गया। सवाल होना चाहिए कि उन्हें क्यों छोड़ा गया। साध्वी प्रज्ञा को जब से भाजपा ने भोपाल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है तब से पार्टी आलोचना का शिकार हो रही है। वहीं साध्वी उम्मीदवार बनने के बाद से लगातार सुर्खियों में छाई हुईं हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख