नई दिल्ली: कांग्रेस और वाम मोर्च के बीच गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत को लेकर कोई निर्णायक मोड़ सामने आती कि इसी बीच वाम मोर्च ने पश्चिम बंगाल की 42 में से 25 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। वाम मोर्चे ने जिस सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया उनमें मुर्शिदाबाद, रायगंज और पुरुलिया लोकसभा सीटों के नाम शामिल हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस और वाम मोर्चे के बीच रस्साकसी के कारण पुरुलिया और बसीरहाट सीटें हैं। इन सीटों पर दोनों पार्टियों अपना दावा ठोक रही हैं। कल (शुक्रवार को) वाम मोर्चे ने दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया।
एक प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए वाम मोर्चे ने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि वे इन दोनों सीटों से जीत सकते हैं तो वह यहां अपने प्रत्याशी उतार सकते हैं। वाम मोर्च ने पुरुलिया से फॉर्वड ब्लॉक के बीर सिंह महतो को प्रत्याशी बनाया है। बीर सिंह यहां से 1996 से 2004 तक चार बार सांसद रह चुके हैं।
उन्हें अब टीएमसी के सांसद मृगांगो महतो को शिकस्त देने के लिए मैदान पर उतार गया है। जबकि बसीरहाट से सीपीआई के पल्लवसेन गुप्ता को मैदान पर उतार गया है।
सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी के कांग्रेस को दिए प्रस्ताव में कहा गया था वे 6 सीटों पर एक-दूसरे के उम्मीदवारों के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारेंगे। इस समझौते के तहत कांग्रेस रायगंज और मुर्शिदाबाद में अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी। इन दोनों सीटों पर 2014 के चुनाव में वाम मोर्चे को जीत मिली थी। और 2014 में जहां कांग्रेस जीती है वहां लेफ्ट मोर्चा अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगा। जैसे कि जगनीपुर, बेहरामपोर, मालदा नॉर्थ और मालदा साउथ।