ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

खेजुरी तमलुक (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा पर आम चुनाव में वोट खरीदने के लिए धनराशि बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों में हुए खर्च का ब्योरा मांगने का अनुरोध करेगी। बनर्जी ने यह भी मांग की कि मोदी की वाराणसी से उम्मीदवारी रद्द की जाए क्योंकि उन्होंने अपने हलफनामे में कई स्थान पर ''नहीं" पता लिखा है। उन्होंने पूर्वी मिदनापुर में कई रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, ''हम चुनाव आयोग से कहेंगे कि प्रधानमंत्री की जनसभाओं में हुए खर्च का ब्योरा रखे। यदि चुनाव आयोग अन्य व्यक्तियों से खर्च का ब्योरा मांग सकता है तो उनसे क्यों नहीं?"

मुख्यमंत्री बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को अपनी रैलियों में जुटाने के लिए हजारों रुपये बांट रही है जबकि वोट भी खरीद रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए दावा किया, ''मोदी ने अपने पूरे जीवन कभी अपनी मां या अपनी पत्नी का सम्मान नहीं किया।" मुख्यमंत्री ने कहा, ''आप अपनी पत्नी को उचित सम्मान नहीं देते, आप लोगों को क्या सम्मान देंगे?"

पांडुआ: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि भाजपा 440 वोल्ट की तरह देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि लोगों को भाजपा को खारिज कर देना चाहिए तथा उसके पक्ष में वोट देने से परहेज करना चाहिए। उन्होंने हुगली जिले के पांडुआ में हुगली लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार रत्ना डे नाग के पक्ष में एक चुनावी रैली में कहा, ''मैं आश्वासन देती हूं कि यदि तृणमूल सत्ता में आती है तो देश का कोई नुकसान नहीं होगा।"

बनर्जी ने कहा, ''भाजपा और नरेंद्र मोदी यदि दूसरी बार सत्ता में आए तो वे देश को बर्बाद कर देंगे।..... भाजपा 440 वोल्ट की तरह देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है।" उन्होंने कहा, ''अब माकपा के हरमद (गुंडे) भाजपा के उस्ताद बन गये हैं।" उन्होंने सवाल किया कि धर्म के नाम पर देश को बांटने के लिए उतारू भाजपा कैसे सत्ता में लौटने का आकांक्षा पाल सकती है। उन्होंने कहा, ''भाजपा कैसे यह दावा कर सकती है कि वह हिंदुओं की पार्टी है। भाजपा के मन में हिंदू धर्म के प्रति कोई सम्मान नहीं है। मोदी की पार्टी देश में दंगे जैसी अशांति पैदा करने के लिए है।"

रानीगंज/आसनसोल: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए इस खुलासे से नाराज हैं कि वह उन्हें कुर्ता और मिठाइयां भेजती हैं। बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल के लोग उन्हें मिट्टी से बने रसगुल्ले देंगे जिसमें वोट की जगह कंकड़ भरे होंगे। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने इससे पहले कहा था कि भाजपा को इस आम चुनाव में पश्चिम बंगाल से एक 'बड़ा रसगुल्ला' मिलेगा। पश्चिम बंगाल में रसगुल्ले का उल्लेख परीक्षा में शून्य मिलने के लिए भी किया जाता है क्योंकि इस मिठाई का आकार भी गोल है। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं।

बनर्जी ने रानीगंज में एक रैली में कहा, ''नरेंद्र मोदी वोट मांगने के लिए नियमित रूप से बंगाल आ रहे हैं। लेकिन लोग उन्हें कंकड़ भरे, मिट्टी से बने रसगुल्ले देंगे, यदि वह उसे चखने का प्रयास करेंगे तो उनके दांत टूट जाएंगे।" बनर्जी ने इससे पहले कहा था कि उन्होंने जो शिष्टाचार दिखायी उसे मोदी ने सार्वजनिक करके एक ''राजनीतिक मुद्दा" बना दिया कि वह उन्हें मिठाइयां भेजती हैं। उन्होंने दावा किया कि मोदी प्रधानमंत्री पद के योग्य नहीं हैं। उन्होंने कहा, ''मैंने कभी कोई ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो निम्न स्तर की टिप्पणी करे।"

श्रीरंपोर/कृष्णानगर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उन बातों पर पलटवार किया, जिसमें पीएम ने कहा ममता उन्हें हर साल कुर्ता और मिठाईयां भेजती हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि वह त्योहारों पर लोगों को गिफ्ट्स और मिठाईयां भेजती हैं लेकिन उन्हें एक वोट नहीं दे सकती। हुगली जिले में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का बिना नाम लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा- “मैं लोगों को रसगुल्ला भेजती हूं। मैं पूजाओं के दौरान गिफ्ट्स भेजती हूं और उन्हें चाय का ऑफर करती हूं लेकिन एक वोट (उन्हें) नहीं सकती।”

अक्षय कुमार को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने यह बताया था कि उनकी एक बहुत बड़ी आलोचक हर साल उनके लिए कुर्ता पसंद करती हैं और गिफ्ट्स भेजती हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना हर साल ढाका से खास मिठाईयां भेजती हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख